Jamshedpur News : सोनारी थाना क्षेत्र के डोबो पुल से एक अगस्त को नदी में कूदकर लापता हुई महिला सुमित्रा प्रमाणिक का शव रविवार को बिरसा नगर के हुरलुंग के पास नदी से बरामद किया गया। पुलिस को शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने ड्रोन की मदद से शव की पहचान की पुष्टि की।सुमित्रा प्रमाणिक ने एक अगस्त को सोनारी के डोबो पुल से नदी में छलांग लगाई थी।
घटना के बाद से ही पुलिस व एनडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार तलाश अभियान चलाया जा रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने नदी में एक महिला का शव देखा और पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए तकनीकी सहायता ली। ड्रोन फुटेज से पुष्टि हुई कि शव उसी महिला का है जो एक अगस्त से लापता थी। शव की शिनाख्त के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की विधिवत जांच कर रही है। यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण है, इसकी जांच जारी है। सुमित्रा के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि युवती अपनी सहेली के साथ डोबो पुल घूमने गई थी। तभी, उसके परिचित युवक का फोन आ गया। उससे बहस के बाद ही युवती ने आत्महत्या करने के लिए नदी में छलांग लगाई थी।