Home » झारखंड तकनीकी शिक्षा विभाग में सीधी भर्ती, 18 जुलाई तक करें आवेदन

झारखंड तकनीकी शिक्षा विभाग में सीधी भर्ती, 18 जुलाई तक करें आवेदन

उप निदेशक और सहायक निदेशक के 6 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो अभ्यर्थी 1 अक्टूबर 2024 से 4 फरवरी 2025 के बीच आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन भेजने की आवश्यकता नहीं है।

by Reeta Rai Sagar
Jharkhand Technical Education Department announces direct recruitment for Deputy and Assistant Director posts
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने तकनीकी शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत विभिन्न पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह नियुक्तियां झारखंड तकनीकी शिक्षा सेवा नियमावली–2024 के तहत की जाएंगी।

कुल 6 पदों पर होगी सीधी नियुक्ति

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उप निदेशक और सहायक निदेशक के कुल 6 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है। पात्रता, वेतनमान और पदवार विवरण निम्नलिखित हैं:
उप निदेशक (Deputy Director)
• कुल पद: 02
• वेतनमान: ₹1,31,400/- (लेवल-13B)
• योग्यता:
o मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज या पॉलिटेक्निक संस्थान में सह-प्राचार्य या विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हों।
o आयु 50 वर्ष से अधिक न हो।
सहायक निदेशक (Assistant Director)
• कुल पद: 04
• वेतनमान: ₹68,900/- (लेवल-11)
• योग्यता:
o इंजीनियरिंग कॉलेज या पॉलिटेक्निक संस्थान में वरिष्ठ व्याख्याता (ग्रेड-II) के रूप में कार्यरत हों।
o आयु 50 वर्ष से अधिक न हो।

महत्वपूर्ण तिथियां


• आवेदन की अंतिम तिथि: 18 जुलाई 2025, शाम 6:00 बजे तक
• जिन अभ्यर्थियों ने 1 अक्टूबर 2024 से 4 फरवरी 2025 के बीच आवेदन पहले ही भेजा है, उन्हें दोबारा आवेदन भेजने की आवश्यकता नहीं है।

आवेदन कैसे करें?


• आवेदन केवल डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
• अभ्यर्थी अपना आवेदन नीचे दिए गए पते पर भेजें:

संयुक्त सचिव,
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग,
योजना भवन (द्वितीय तल, कक्ष संख्या 320),
नेपाल हाउस परिसर, डोरंडा,
रांची – 834002 (झारखंड)

अधिक जानकारी


अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी एवं पात्रता संबंधी दिशा-निर्देश झारखंड तकनीकी शिक्षा सेवा नियमावली–2024 में देख सकते हैं, जो www.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध है।

Also Read: Jonha Falls: सेल्फी लेने के चक्कर में जोन्हा फॉल में बहे DPS स्कूल के शिक्षक, तलाश जारी

Related Articles

Leave a Comment