चाईबासा: झारखण्डी लोक-कला और संस्कृति को बचाने के उद्देश्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा-पूजा के शुभ अवसर पर 1 अक्टूबर 2025 को लट्टू उराँव कल्याण समिति, बनमालीपुर चक्रधरपुर की ओर से जनजातीय लोक-कला महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इस महोत्सव में चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र की कुल 17 छऊ नृत्य मंडलियों के बीच छऊ नृत्य का जोरदार मुकाबला होगा। इसकी तैयारी के लिए सभी छऊ नृत्य मंडलियां और विधायक सह लट्टू उराँव कल्याण समिति के संरक्षक के बीच एक बैठक हुई।
टीमों को अभ्यास के लिए मिले बीस-बीस हजार रुपये
बैठक में लॉटरी कर सभी टीमों को सीरियल नंबर देकर उनकी प्रस्तुति का समय दिया गया। साथ ही भाग लेने वाले सभी टीमों को अभ्यास एवं तैयारी करने हेतु बीस-बीस हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि पहले ही दी गई।
सुखराम उराँव ने छऊ टीमों को दीं शुभकामनाएं
अलावा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 टीमों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। विधायक सुखराम उराँव ने उपस्थित छऊ नृत्य टीमों को शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता में तय किए गए नियमों का पालन करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर सभी 17 छऊ नृत्य टीमों के मैनेजर, पदाधिकारी और सदस्य सहित विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, प्रदीप महतो, मदन बोदरा, मथुरा गागराई आदि मौजूद रहे।