रांची : राज्य में ऐसे युवा जो नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है। झारखंड सरकार ने नौकरी के दरवाजे खोल दिये हैं। नगरपालिका सेवा के तहत अलग-अलग पदों के लिए कुल 921 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाली गयी है। इसके तहत आवेदन की प्रक्रिया 20 जून से 19 जुलाई तक चलेगी। 21 जुलाई तक परीक्षा शुल्क जमा किया जा सकेगा। 23 जुलाई तक फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर आवेदन का प्रिंट आउट लिया जा सकता है। आवेदन में किसी तरह की गड़बड़ी रही तो 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच सुधार किया जा सकता है। विज्ञापन में स्पष्ट कहा गया है कि आवेदन भरते समय सावधानी बरतें।
इन पदों पर होगी भर्तियां
गार्डन अधीक्षक- कुल पद : 12
वेटरिनरी ऑफिसर- कुल पद : 10
सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर- कुल पद : 24
सेनेटरी सुपरवाइजर – कुल पद : 645
राजस्व निरीक्षक – कुल पद 184
विधि सहायक – कुल पद : 46
इस तरह से होगा चयन
जेएसएससी के विज्ञापन के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह लिखित परीक्षा एक चरण की होगी। परीक्षा ओएमआर आधारित होगी। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर वाले होंगे। निगेटिव मार्किंग भी रहेगी। लिखित परीक्षा में तीन पेपर होंगे। यह एक ही दिन तीन पालियों में ली जाएगी।