Home » Jharkhand Crime News : शादी समारोह में चली गोली, गयाजी से आए छात्र की मौत, दो बाराती गिरफ्तार

Jharkhand Crime News : शादी समारोह में चली गोली, गयाजी से आए छात्र की मौत, दो बाराती गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
jharkhand-wedding-ceremony-arrested-for-a-friends-wedding-two-barati-arrested
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चतरा (झारखंड) : झारखंड के चतरा जिले में एक शादी समारोह के दौरान गोली चलने की घटना में गयाजी (बिहार) से आए एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है, जो अपने दोस्त की शादी में शामिल होने प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कोचवा गांव आया था।

गोली लगने से मौके पर ही मौत

जानकारी के अनुसार, बरडीह गांव से बारात कोचवा गांव पहुंची थी। रात के समय जब बारात दरवाजे पर लग रही थी, उसी दौरान बारातियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बात बढ़ गई और फायरिंग हो गई, जिसमें अभिषेक को गोली लग गई।

गंभीर रूप से घायल अभिषेक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसे गर्दन और बाएं हाथ में गोली लगी थी।

आरोपी भी मृतक के गांव के

पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपी भी बारात में ही शामिल थे और मृतक अभिषेक के ही गांव बरडीह के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल बरामद की है।

हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के दौरान हुए विवाद में जानबूझकर अभिषेक को गोली मारी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की गहन जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि फायरिंग की असली वजह क्या थी।

Related Articles