Home » Jharkhand Woman Murder Love Affair : प्रेम प्रसंग को लेकर महिला की हत्या, आरोपित प्रेमी गिरफ्तार

Jharkhand Woman Murder Love Affair : प्रेम प्रसंग को लेकर महिला की हत्या, आरोपित प्रेमी गिरफ्तार

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चतरा : झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को महिला के प्रेमी बीरेंद्र दास को गिरफ्तार किया है, जो हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बसरिया गांव का निवासी है।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला, प्रेमी ने की हत्या

मृतका रेखा देवी, जो हजारीबाग जिले के पदमा गांव की निवासी थीं, की हत्या बीरेंद्र दास ने प्रेम प्रसंग के चलते की। रेखा देवी के पति चेन्नई में मजदूरी करते हैं, जबकि वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ सिमरिया में रहती थीं। पुलिस ने बताया कि बीरेंद्र दास सिमरिया राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था।

अस्पताल में मृतका का शव मिलने से मच गया हड़कंप

मंगलवार रात सिमरिया रेफरल अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया था, लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव के साथ आरोपी बीरेंद्र को पकड़ा। पुलिस ने शव के साथ उसे थाने ले जाकर मामले की जानकारी मृतका के परिजनों को दी, जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई और लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

महिला के भाई ने लगाए गंभीर आरोप

महिला के भाई, मनोज रविदास, ने सिमरिया थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि बीरेंद्र ने उसकी बहन को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने और उसके सहयोगियों ने लाठी-डंडों से पीटकर रेखा की निर्मम हत्या कर दी। मनोज ने आरोप लगाया कि हत्या के बाद बीरेंद्र ने महिला के गहनों और स्मार्टफोन सहित अन्य जरूरी सामान लूट लिया।

पुलिस कार्रवाई और जांच की पुष्टि

सिमरिया थाना प्रभारी मानव मयंक ने इस मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया और कहा कि महिला के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और जल्द ही दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने मृतका के परिजनों को आश्वस्त किया कि न्याय मिलेगा और पुलिस इस मामले की पूरी तहकीकात करेगी।

Related Articles