देवघर : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार को देवघर पहुंचे। इस दौरान परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा मंदिर से अरघा हटाने को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे। इसको लेकर एसडीओ सह मंदिर प्रभारी व पंडा धर्मरक्षिणि सभा के महामंत्री को बुलाकर बात की गई है। दोनों पक्ष की ओर से इस मसले पर अपनी बात रखी गई है। अब मुख्यमंत्री के समक्ष इस बात को रखा जाएगा।
अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा ही लिया जाना है। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मंदिर के आसपास से दुकानों को हटाने को लेकर जो बात हो रही है, इस पर उपायुक्त व एसडीओ से बात की गई है। उनसे कहा गया है कि ऐसा फिलहाल नहीं किया जाए क्योंकि मेला की कमाई पर बहुत से लोगों की आजीविका टीकी हुई है। यहां के लोग व प्रशासन आपसी तालमेल के साथ काम करें।
स्वास्थ सेवाओं को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में क्या बोले बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने के विषय में उन्होंने कहा कि पुराने सदर अस्पताल को फिर से कैसे जीवित किया जाए इस दिशा में पहल किया जा रहा है। यहां ट्रामा सेंटर या फिर सिटी अस्पताल बनाने पर विचार किया जा रहा है। आवश्यकता के अनुरूप इसे विकसित किया जाएगा। देवघर सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार को लेकर एक निगरानी समिति बनाए जाने के विषय पर गंभीरता से विचार करने की बात कही।
स्वास्थ्य विभाग को लेकर इरफान अंसारी की टिप्पणी पर बोले बन्ना गुप्ता
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की टिप्पणी की स्वास्थ्य विभाग खुद बीमार है इस बारे में बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे उनके छोटे भाई हैं और अगर कुछ बाेलते हैं तो फिर क्या कहें। उन्हें अपनी बात बोलने का पूरा हक है। राज्य में रक्त की कमी को देखते हुए कहा कि हर जिले में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन लगाने पर विचार किया जा रहा है।
राज्य में फिलहाल एक लाख यूनिट ब्लड की कमी है। इसको लेकर स्वयंसेवी संस्थानों से भी बात की जा रही है। वहीं डोनर को प्रोत्साहित करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। डोनर काे दी जाने वाली सुविधा को बढ़ाने के लिए राशि बढ़ाई गई है। उन्होंने माना की राज्य में स्वास्थ्य विभाग में मैन पावर की काफी कमी है। हालांकि ये समस्या पूरे देश की ही है। राज्य में बड़े पैमाने पर चिकित्सक, वरीय चिकित्सक, आयूष चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली के लिए विज्ञापन निकाला गया है।
वहीं नौ वर्ष या उससे अधिक समय से जो चिकित्सक एक ही जगह पर जमे हुए हैं उनका स्थानांतरण किया जा रहा है। प्रयोग के तौर पर रिम्स में विभाग के अध्यक्षों को रोटेशन के आधार पर बदला जा रहा है। देवघर एम्स में बिजली, पानी की समस्या को दूर किया गया है। उन्हें बताया गया कि देवघर में प्रसव कराने आई महिलाओं से सदर अस्पताल में पैसा लिया जाता है। इसपर मंत्री ने कहा कि एक भी सबूत उपलब्ध करा दें कार्रवाई होगी। सुधार की काफी गुंजाइश है और सुधार होगा।
मणिपुर की घटना को लेकर केंद्र को घेरा
उन्होंने मणिपुर की घटना पर चर्चा करते हुए कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जा कम है। मणिपुर 80 दिनों से जल रहा है और देश के प्रधानमंत्री विदेश का दौरा कर रहे हैं। बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे प उन्होंने कहा कि राज्य में हर विभाग में नौकरी का अवसर दिया जा रहा है और जल्द ही बड़े पैमाने पर बहाली होगी। राज्य के चौमुखी विकास के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरी सरकार प्रतिबद्ध है।
Read Also : झारखंड के साहिबगंज में महिला ने गंगा में लगाई छलांग : जहाज से यात्रा करने के दौरान अचानक नदी में कूदी