धनबाद : झारखंड मुक्ति मोर्चा अब अल्पसंख्यक सम्मेलन के माध्यम से विरोधियों को जवाब देने की तैयारी में है। पार्टी का अल्पसंख्यक सम्मेलन आगामी 13 अक्टूबर को गोविंदपुर के देवली स्थित फुटबाल मैदान में आयोजित किया जाएगा जिसमें राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, सांसद सरफराज अहमद समेत पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी समेत अन्य भाग लेंगे।
तैयारियों में जुटी जिला इकाई
अल्पसंख्यक सम्मेलन को लेकर झामुमो की जिला इकाई तैयारियों में जुट गई है। शुक्रवार को पार्टी के जिला सचिव मन्नू आलम ने इस संबंध में बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए पार्टी की ओर से सभी मोर्चे के सम्मेलन का आयोजन बारी-बारी से किया जाना है। इसी कड़ी में अभी अल्पसंख्यक मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में सभी की भागीदारी होनी है।
विरोधियों के दुष्प्रचार का जनता देगी जवाब
झामुमो के जिला सचिव जिला सचिव मन्नू आलम ने बताया कि राज्य सरकार ने अपनी योजनाओं के माध्यम से राज्य की हर एक जनता को सुविधा अधिकार देने का काम किया है। विपक्षी दलों को यह बात रास नहीं आ रही है। जब से अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित करने को लेकर घोषणा की गई है, विरोधी सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार कर रहे हैं। ऐसे लोगों को अब जनता जवाब देगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक से भी लिखित शिकायत की जा चुकी है।
झामुमो को लेकर राजनाथ के विचार गलत
मन्नू आलम ने कहा कि पिछले दिनों देश के रक्षा मंत्री का धनबाद आगमन हुआ था। वैसे वे एक अच्छे नेता माने जाते हैं लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा को लेकर उनके विचार अच्छे नहीं हैं। उनकी जो सोच है उसके अनुसार उन्होंने झामुमो को परिभाषित किया, जबकि वे भी भाजपा का मतलब बता सकते हैं। इस तरह की बात राजनाथ सिंह जैसे बड़े नेता को नहीं बोलना चाहिये। इससे जनता में उनकी ही छवि खराब होती है। यदि भाजपा को भारत जलाओ पार्टी कहा जाए तो उन्हें भी बुरा लगेगा।