Home » Ghatsila By-Election 2025 : JMM ने रामदास सोरेन के बड़े पुत्र सोमेश सोरेन को बनाया प्रत्याशी

Ghatsila By-Election 2025 : JMM ने रामदास सोरेन के बड़े पुत्र सोमेश सोरेन को बनाया प्रत्याशी

Jharkhand HIndi News : रांची के हरमू स्थित सोहराय भवन में केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में सोमेश को प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया गया

by Rajesh Choubey
Ghatsila By-Election 2025 JMM Candidate
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

घाटशिला : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से सोमेश सोरेन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। सोमेश सोरेन पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बड़े पुत्र हैं।

रामदास के निधन के बाद से रिक्त हो गई थी सीट

रामदास सोरेन का निधन 15 अगस्त को दिल्ली के अस्पताल में होने के बाद से यह सीट रिक्त हो गयी थी। बिहार चुनाव के साथ चुनाव आयोग द्वारा 11 नवंबर को मतदान की तिथि तय की गई है।


पिता के निधन के बाद से सक्रिय रहे सोमेश

इस संबंध में पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के प्रतिनिधि जगदीश भगत ने कहा कि मंत्री जी के निधन के बाद 2 सितंबर से सोमेश सोरेन लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे। बूथ कमेटी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता से लगातार संपर्क में रहे। इसका परिणाम है कि बुधवार को रांची के हरमू स्थित सोहराय भवन में केंद्रीय समिति के पदाधिकारी, जिला संयोजक मंडली, महानगर संयोजक मंडली की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि सोमेश सोरेन को प्रत्याशी बनाए जाने से झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत सुनिश्चित हो गई है। उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने से पूरे विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता में उत्साह देखने को मिल रहा है।

17 अक्टूबर को करेंगे नामांकन

सोमेश 17 अक्टूबर को अपना पर्चा दाखिल करेंगे। मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सर्कस मैदान दाहीगोड़ा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से तीन बार रहे विधायक

रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे इसमें दो बार उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था। 2009 में जेएमएम के टिकट पर रामदास सोरेन की जीत हुई। 2019 के चुनाव में जेएमएम के रामदास सोरेन ने जीत दर्ज की। 2024 के विधानसभा चुनाव में भी रामदास सोरेन ने बाबूलाल सोरेन को शिकस्त दी थी। रामदास सोरेन को 98356 वोट मिले जबकि बाबू लाल सोरेन को 75910 वोट मिले।

Read Also- Ghatsila By-Election 2025 : घाटशिला उपचुनाव में BJP ने पूर्व CM चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन फिर जताया भरोसा, बनाया उम्मीदवार

Related Articles

Leave a Comment