Home » JSEB Public Hearing : सरायकेला-खरसावां इलाके में बिजली के टैरिफ में तीन प्रतिशत की बढोतरी करेगा टाटास्टील UISL

JSEB Public Hearing : सरायकेला-खरसावां इलाके में बिजली के टैरिफ में तीन प्रतिशत की बढोतरी करेगा टाटास्टील UISL

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

आदित्यपुर : 11 फरवरी 2025 को झारखंड राज्य विद्युत् विनियामक आयोग ने आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर ऑडिटोरियम, आदित्यपुर में सरायकेला खरसावां क्षेत्र के लिए टाटा स्टील यूआईएसएल के लाइसेंसधारी क्षेत्र के लिए सार्वजनिक सुनवाई की। इस सुनवाई में वित्तीय साल 2023-24 के लिए ट्रू-अप, वित्तीय सााल 2024-25 के लिए वार्षिक परफॉरमेंस रिव्यू और एआरआर तथा वित्तीय साल 2025-26 के लिए टैरिफ निर्धारण की प्रक्रिया पर चर्चा की गई।

सुनवाई की अध्यक्षता झारखंड राज्य विद्युत विनियामक आयोग के सदस्य विधि महेंद्र प्रसाद और सदस्य तकनीकी अतुल कुमार ने की। सुनवाई में कई घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं ने भाग लिया। टाटा स्टील यूआईएसएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उपस्थित होकर सवालों के जवाब दिए। मंडल प्रबंधक संजय गौतम ने याचिका का सार प्रस्तुत किया और टैरिफ स्थिरता और सतत संचालन सुनिश्चित करने के लिए उचित टैरिफ की आवश्यकता पर चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि नेटवर्क विस्तार योजनाएं तैयार की गई हैं ताकि क्षेत्र में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। टाटा स्टील यूआईएसएल ने यह भी स्पष्ट किया कि मौजूदा टैरिफ वित्त वर्ष 2025-26 की अपेक्षित लागत की वसूली के लिए अपर्याप्त है, और इसलिए लगभग 3% टैरिफ समायोजन की आवश्यकता है।

इसके अलावा, लोड फैक्टर छूट, शीघ्र भुगतान छूट, ऑनलाइन भुगतान छूट, और वोल्टेज छूट जैसे विभिन्न प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। विलंब भुगतान अधिभार (DPS) में कुछ बदलाव प्रस्तावित किए गए हैं, जिसमें वर्तमान दर के मुकाबले नया अधिभार 1.5% प्रति माह रखने का प्रस्ताव है।

Read also Marijuana Recovered : टेल्को में पुलिस ने एक युवक के पास से बरामद किया गांजा और देसी सिक्सर

Related Articles