रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की कार्यशैली से नाराज हजाराें छात्राें ने शुक्रवार काे रांची स्थित JSSC कार्यालय के बाहर विराेध प्रदर्शन किया। इस दाैरान जमकर बवाल हुआ। कार्यालय का घेराव करने करीब एक हजार से अधिक अभ्यर्थी पहुंचे थे।
प्रदर्शन के दाैरान विरोध करने आये एक अभ्यर्थी ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की हालांकि, मौके पर तैनात पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इस दाैरान कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहाैल रहा। अभ्यर्थियों का कहना है कि JSSC द्वारा परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। इसकी वजह से कई छात्रों की उम्र पार हाे रही है। जिसका सीधा नुकसान अभ्यर्थियाें काे हाे रहा है।
CGL परीक्षा (JSSC) के 85023 आवेदन किए रद्द:
झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल (CGL)की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले वैसे अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी है जिनका आवेदन विभिन्न त्रुटियों की वजह से रद्द कर दिया गया है।
जेएसएससी (JSSC) ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर बताया है कि किन अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द किया गया है। आयोग ने बताया कि इन अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रक्रिया में केवल रजिस्ट्रेशन ही किया। आगे का प्रोसेस पूरा नहीं किया। अलग-अलग श्रेणी में कुल 85023 आवेदन रद्द किए गए हैं।
यहां देखिए रद्द किए गए आवेदनों की लिस्ट
दरअसल, परीक्षा में शामिल होने के लिए पहले आयोग की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद पूरा फॉर्म भरकर अलग-अलग चरणों में फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करना होता है। फिर आखिरी में आवेदन शुल्क जमा करना होता है लेकिन इन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन से आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं की।
इस लिए रद्द हुए आवेदन:
आयोग ने आवेदन रद्द करने की जानकारी देते हुए कहा है कि कई अभ्यर्थियाें ने नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि या पता में त्रुटियां की है। इसके अलावा वैसे अभ्यर्थियों का आवेदन भी रद्द किया गया है जिन्होंने जनजातीय/क्षेत्रीय भाषा का चयन नहीं किया। कुछ लोगों ने आरक्षण कोटि और दिव्यांगता के कॉलम में परिवर्तन किया लेकिन शुल्क का भुगतान नहीं किया।