Jamshedpur : बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबिली पार्क के पास मंगलवार दोपहर पति-पत्नी के बीच एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब चाय दुकान चलाने वाली महिला ने बीच सड़क पर ही अपने पति की पिटाई कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला रोज की तरह अपनी चाय दुकान पर काम कर रही थी, तभी उसका पति वहां पहुंचा और दुकान की कमाई में से पैसे मांगने लगा। महिला ने पैसे देने से इनकार किया तो दोनों के बीच कहा-सुनी शुरू हो गई, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई।
महिला का आरोप है कि उसका पति न तो कोई काम करता है और न ही घर खर्च में सहयोग देता है। उल्टा आए दिन उसे और उसके बच्चे को गंदी-गंदी गालियां देता है। उसने बताया कि वह पति की हरकतों से काफी परेशान है और लगातार होने वाले झगड़ों से तंग आ चुकी है।
घटना के वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि पति लगातार अपशब्द कह रहा था, जिससे गुस्से में आकर महिला ने उसे सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान महिला का छोटा बच्चा रोते हुए मां से कहता सुना गया— “मां छोड़ दो, पुलिस आ जाएगी” लेकिन गुस्से में भरी महिला रुकी नहीं और पति से सार्वजनिक रूप से कह दिया कि वह अब उसके साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती।
स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
Read Also: बरही ज्वेलर्स लूट: एसआईटी की बड़ी सफलता, चोरी का माल और हथियार सहित तीन गिरफ्तार

