एंटरटेनमेंट डेस्क। मलयालम मेगास्टार ममूटी ने हाल ही में कन्नूर स्क्वाड जैसी सुपरहिट फिल्म दी है। इसके बाद फैंस उनकी अगली रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, कुछ देशों में शायद उनकी अपकमिंग फिल्म ‘काथल- द कोर’ देखने को न मिले। दरअसल, ममूटी और एक्ट्रेस ज्योतिका की मूवी ‘काथल- द कोर’ को रिलीज से पहले ही दो देशों में बैन कर दिया गया है, जिससे उनके विदेशी फैंस को झटका लग सकता है। ‘काथल: द कोर’ मलयालम भाषा की फिल्म है और इसमें ममूटी और ज्योतिका ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म का निर्देशन जियो बेबी ने किया है
कानूनी-पारिवारिक ड्रामा फिल्म है ‘कैथल- द कोर’
बता दें कि फिल्म ‘कैथल- द कोर’ एक कानूनी-पारिवारिक ड्रामा फिल्म है। ट्रेलर में ममूटी का किरदार ‘मैथ्यू’ एक बहुत ही गंभीर किस्म का दिखाई देता है। मैथ्यू ऐसा शख्स है, जो किसी से भी ज्यादा बात नहीं करता है, यहां तक कि शादी के 20 से ज्यादा साल होने के बाद भी अपनी पत्नी (ज्योतिका) से भी नहीं। कुछ परेशानियों के कारण मैथ्यू का पूरा परिवार अलग हो गया है। पूरे ट्रेलर में निराशाजनक माहौल है और बहुत ही कम डायलॉग हैं। ये सब चीजें बतौर दर्शक बेचैन कर सकती है। ट्रेलर देखने के बाद ममूटी का रोल फैंस को काफी ज्यादा उत्साहित कर रहा है। एलजीबीटी यानी समलैंगिकता पर बनी ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है, लेकिन उससे पहले फिल्म मुसीबत में घिरती हुई नजर आ रही है।
कैथल- द कोर को रिलीज से पहले ही विदेश में बैन
ममूटी और ज्योतिका की फिल्म, 23 नवंबर, 2023 को रिलीज हुई है। दरअसल, फिल्म में एलजीबीटी को आधार बनाया गया है और यही वजह है कि इसे कतर और कुवैत में बैन किया गया है। कतर और कुवैत में फिल्म को बैन किए जाने के पीछे वहां की विचारधारा कारण बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार, फिल्म वहां की विचारधारा के उलट है, इसलिए सरकार ने फिल्म को रोकने का निर्णय लिया है।
इन दोनों देशों में साउथ इंडिया के बड़ी संख्या में लोग रहते हैं । यहां साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों को पसंद करने वालों की बड़ी तादाद मौजूद है। ऐसे में फिल्म मेकर्स के लिए ये एक बड़ा झटका है। यह पहली बार नहीं है कि किसी इंडियन फिल्म को इन देशों में इस तरह बैन का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी कई मूवी पर मुस्लिम बाहुल्य देशों में बैन किया जा चुका है।
ममूटी और ज्योतिका स्टारर कथाल-द कोर
कैथल-द कोरममूटी और ज्योतिका अभिनीत यह अभिनेत्री कई वर्षों के बाद मलयालम सिनेमा में वापसी का प्रतीक है। फिल्म की कहानी पहले कुछ स्रोतों द्वारा लीक किया गया था, जिन्होंने उल्लेख किया था कि यह एक बैंक मैनेजर, मैथ्यू देवासी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार ममूटी ने निभाया है, जिसने स्थानीय पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला किया है। लेकिन सभी को आश्चर्य तब हुआ जब उनकी पत्नी ओमाना ने यह भूमिका निभाई ज्योतिका तलाक की याचिका दायर करते हुए कहा कि मैथ्यू एक समलैंगिक है और उसका अपने दोस्त के साथ लंबे समय से रिश्ता चल रहा है।
हालाँकि लीक हुई जानकारी में इसे साजिश बताया गया है, हाल ही में एक मीडिया बातचीत में ममूटी ने भी इसके बारे में बात की थी। उन्होंने कहा, ‘कैथल के किरदार बहुत दिलचस्प हैं और आप सभी को इसके बारे में कुछ जानकारी भी मिल गई होगी, लेकिन फिल्म की मुख्य कहानी अभी तक पता नहीं चल पाई है।‘
ज्योतिका की लंबे समय बाद हुई वापसी
बता दें कि ज्योतिका एक दशक बाद किसी मलयालम फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी। जियो बेबी के डायरेक्श में बनी काथल को आदर्श सुकुमारन और पॉलसन स्केरिया ने लिखा है, इस फिल्म को ममूटी कंपनीज के बैनर तले ममूटी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
कहानी सुनते ही कैरेक्टर के लिए ममूटी का नाम हुआ फिक्स
फिल्म के बारे में जियो बेबी ने कहा, “यह पहली बार है कि मैं एक ऐसी स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं जो मेरी अपनी नहीं है। लेकिन मैंने कहानी सुनी और मुझे यह बेहद पसंद आई । मुझे लगा कि अगर मामुक्का लीड रोल करते तो अच्छा होता और उन्हें भी ये कहानी पसंद आई । हम उनकी पत्नी के लिए ऑप्शन पर विचार कर रहे थे, इस दौरान मम्मुक्का ने ज्योतिका का नाम सजेस्ट किया ।
READ ALSO: रणबीर कपूर व रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ का ट्रेलर रिलीज, सोशल मीडिया पर छाया बॉबी देओल का लुक