जमशेदपुर: काेल्हान विश्वविद्यालय ने पीएचडी में नामांकन की राह देख रहे हजाराें छात्राें काे बड़ा झटका दिया है। इसके तहत विवि प्रशासन ने पिछले वर्ष ली गयी पीएचडी प्रवेश परीक्षा काे रद्द कर दिया है। इससे संबंधित अधिसूचना गुरूवार काे जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि पीएचडी की सारी परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती हैं। वहीं जाे छात्र इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे वे पुन: विवि की ओर से आयाेजित हाेने वाली प्रवेश परीक्षा में निशुल्क शामिल हाे सकेंगे। नए सीरे से आयाेजित हाेने वाले पीएचडी प्रवेश परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की ओर से जल्द जारी किए जाने की बात कही गयी है। इसके साथ ही यूजीसी नेट व जेआरएफ उत्तीर्ण छात्राें के लिए सूचना अलग से जारी हाेगी। विवि की मानें ताे राजभवन के निर्देश पर इस परीक्षा काे रद्द किया गया है। वहीं इस सूचना के सामने आने के बाद से ही छात्राें में नाराजगी है।
18 दिसंबर 2022 काे हुई थी प्रवेश परीक्षा:
विदित हाे कि काेल्हान विश्वविद्यालय की ओर से 18 दिसंबर 2022 काे पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयाेजित की गयी थी। इसमें करीब 2 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। इसका परिणाम अप्रैल 2023 में जारी किया गया। इसके बाद 27 अप्रैल से मई तक प्रवेश परीक्षा सफल विद्यार्थियाें का विवि ने साक्षात्कार यह कहते हुए लिया कि इसके आधार पर ही उनका पीएचडी में निबंधन हाेगा। साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद विवि के कुलपति व प्रतिकुलपति का कार्यकाल पूरा हाे गया। जिसके बाद पीएचडी नामांकन की पूरी प्रक्रिया काे राेक दी गयी। अाैर अब जाकर प्रवेश परीक्षा के करीब 10 महीने बाद विवि ने इसे रद्द करने की सूचना जारी कर दी।
वर्जन: पीएचडी प्रवेश परीक्षा राजभवन केे आदेश पर रद्द कर दिया गया है। अब नए सीरे से प्रवेश परीक्षा आयाेजित की जाएगी। जल्द ही इसकी तिथि हाेगी। जाे छात्र पिछली प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे वे निशुल्क में इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हाे सकेंगे। प्राे जयंत शेखर, रजिस्ट्रार काेल्हान विवि