Home » काेल्हान विवि : स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घाेषित, 18 अगस्त से 21 केंद्राें पर शुरू हाेगी परीक्षा, नई शिक्षा नीति के तहत हुए चार वर्षीय काेर्स की यह पहली परीक्षा

काेल्हान विवि : स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घाेषित, 18 अगस्त से 21 केंद्राें पर शुरू हाेगी परीक्षा, नई शिक्षा नीति के तहत हुए चार वर्षीय काेर्स की यह पहली परीक्षा

by Rakesh Pandey
LLB Entrance
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: काेल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घाेषित कर दी है। इसके तहत यह परीक्षा 18 अगस्त से शुरू शुरू हाे कर 25 अगस्त तक चलेगी। यह परीक्षा दाे पालियाें में इसे आयाेजित हाेगी इसकी पहली पाली सुबह 9 बजे से शुरू हाेकर दाेपहर 12 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली दाेपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित हाेगी।

विवि से मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में 26 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हाेंगे। इस परीक्षा के लिए कुल 21 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें टाटा काॅलेज चाईबासा, महिला काॅलेज चाईबासा, जेएलएन काॅलेज चक्रधरपुर, केएस काॅलेज सरायकेला, माॅडल महिला महाविद्यालय सरायकेला खरसावां, महिला महाविद्यालय सरायकेला खरसावां, नाेवामुंडी काॅलेज, सिंहभूम काॅलेज चांडिल, करीम सिटी काॅलेज, ग्रेजुएट काॅलेज जमशेदपुर, पटमदा डिग्री काॅलेज, एलबीएसएम काॅलेज, काेआपरेटिव काॅलेज, वर्कर्स काॅलेज, जेकेएस काॅलेज मानगाे, घाटशिला काॅलेज, बीडीएसएल महिला काॅलेज, बहरागाेड़ा काॅलेज, डिग्री काॅलेज मनाेहरपुर, संत अगस्टीन काॅलेज मनाेहरपुर व एजेके काॅलेज चाकुलिया शामिल है।

यूजी तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 21 जुलाई से:

स्नातक तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 21 जुलाई से शुरू हाेगी। विवि की ओर से जारी नाेटिफिकेशन के तहत 21 जुलाई से शुरू हाेकर 11 अगस्त तक संचालित हाेगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हाेकर दाेपहर 12 बजे तक संचालित हाेगी। इस परीक्षा के लिए भी विवि ने कुल 21 केंद्र बनाए हैं।

हालांकि अभी परीक्षा केंद्राें का निर्धारण नहीं हुआ है। काेल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की मानें ताे जल्द ही केंद्राें का निर्धारण कर दिया जाएगा। इसमें करीब 25 हजार परीक्षार्थी शामिल हाेंगे।

सभी परीक्षा छह से 1 साल की देरी पर:

काेल्हान विवि परीक्षाओं काे आयाेजित करने में किस प्रकार की देरी कर रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 6 महीने हाेने वाले स्नातक सेमेस्टर -1 (सत्र 2022-25) की परीक्षा एक साल बाद अायाेजित हाेने जा रही है। जबकि इस समय तक दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा हाे जानी चाहिए थी। वहीं यूजी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा करीब एक साल की देरी से संचालित हाे रही है।

 

Related Articles