मेरठ / Kamla Sarin: उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 90 वर्षीय पूर्व शिक्षिका के शव को चूहों ने कुतर डाला। मामला तब सामने आया जब पड़ोस में रहने वाला एक रिश्तेदार उसके यहां पहुंचा। इस दौरान देखा कि घर का दरवाजा बंद है और अंदर से बदबू आ रही है। इसके
बाद उन्होंने आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी। मौके पर आस-पास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। थोड़ी देर में पुलिस पहुंची और जब दरवाजा तोड़ा गया तो महिला की स्थिति देखकर हर कोई सहम गया। बेडरूम का दृश्य भयावह था। महिला मृत पड़ी हुई थी। वहीं, चेहरे सहित पूरे शरीर को चूहों ने कुतर रखा था।
Kamla Sarin दस दिन पूर्व ही हो चुकी थी मौत
घटना को देखते हुए मौके पर फारेंसिंक टीम भी पहुंची। टीम के सदस्यों ने बताया कि शव देखकर लगता है कि महिला की मौत करीब दस दिन पूर्व ही हुई होगी। इस दौरान घटना की जानकारी महिला की परिजनों को दी गई। लेकिन परिजन समय नहीं होने की बात करते हुए आने से इंकार कर दिया।
पड़ोसी ने पेश की मानवता की मिसाल
अंतिम संस्कार के लिए जब महिला के परिजन आने से इंकार कर दिया और अंतिम संस्कार के लिए ऑनलाइन पैसा भेजने की बात कहने लगे तो पड़ोसियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस दौरान पड़ोसियों ने कहा कि अपना पैसा अपने पास रखें। जब आप आ नहीं सकते तो पैसा भी अपने पास रख लीजिए। इसके बाद पड़ोस के लोगों ने मानवता का मिसाल पेश करते हुए खुद उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
लंबे समय से घर में अकेले रहती थी Kamla Sarin
मृतक का नाम कमला सरीन था। वह अविवाहित थीं और लंबे समय से घर में अकेले रहती थीं। Kamla Sarin की करोड़ों की संपत्ति है। कई घर और दुकानों भी किराए पर हैं। कमला सरीन के सबसे बड़े भाई रामपाल आइएएस थे। चारों भाइयों के परिवार देश के अन्य शहरों एवं विदेश में रहते हैं।
प्रतिष्ठित सोफिया गर्ल्स स्कूल की शिक्षिका थीं कमला
90 वर्षीय कमला सरीन मेरठ की प्रतिष्ठित सोफिया गर्ल्स स्कूल की शिक्षिका थीं। पड़ोसियों ने दस दिन से नहीं देखा था। इसी बीच रिश्तेदार सीए संजीव सरीन Kamla Sarin के घर गए तो आंगन से भयंकर बदबू आ रही थी। खिड़की से झांककर देखा तो बेड पर कमला का शव पड़ा था।
Read Also : हार्डकोर नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा समेत दो नक्सलियों को उम्रकैद