कानपुर : उत्तर प्रदेश के जालौन ज़िले के कुठौंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में तैनात एक सरकारी डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई की है। वीडियो में डॉक्टर एक पांच वर्षीय बच्चे को कथित तौर पर सिगरेट पिलाते हुए दिखाई दे रहा है। यह घटना 28 मार्च को हुई, जब माता-पिता बच्चे को सर्दी-जुकाम की शिकायत लेकर अस्पताल लाए थे।
बच्चे को सिगरेट पिलाकर इलाज, डॉक्टर पर गंभीर आरोप
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, डॉक्टर सुरेश चंद्र, जो BAMS डिग्रीधारी हैं, ने पहले माता-पिता से कहा कि गुड़ांग गरम ब्रांड की सिगरेट बच्चे को सर्दी से राहत देगी और कफ ढीला होगा। जब परिजनों ने बताया कि उस इलाके में यह सिगरेट उपलब्ध नहीं है, तो डॉक्टर ने स्वयं सिगरेट दी और कथित तौर पर ₹100 वसूले।
वायरल वीडियो में डॉक्टर बच्चे को कई बार सिगरेट पीने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना CHC, कुठौंद क्षेत्र की है, और इसके सामने आने के बाद जिला चिकित्सा अधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
डॉक्टर सुरेश चंद्र का ट्रांसफर, जांच जारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि आरोपी डॉक्टर सुरेश चंद्र को जिला मुख्यालय स्थानांतरित कर दिया गया है और उनके खिलाफ अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.डी. चौधरी के अधीन जांच बैठाई गई है। इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी।
डॉ. शर्मा ने कहा, ‘इस प्रकार की घटना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं’।
डॉक्टर पर पहले भी लगे थे आरोप
CMO के अनुसार, डॉक्टर सुरेश चंद्र को पहले भी शारीरिक दुर्व्यवहार की शिकायत पर कुठौंद केंद्र से हटाया गया था। अब सिगरेट पिलाने का वीडियो सामने आने के बाद जांच को और गहरा किया गया है।
कुठौंद CHC प्रभारी अरुण तिवारी ने कहा, ‘डॉ. सुरेश चंद्र को आठ दिन पहले ही जिला अस्पताल के टीबी विभाग में स्थानांतरित किया गया था। मुझे इस वीडियो की जानकारी नहीं है’।
यह मामला न केवल चिकित्सा आचार संहिता का उल्लंघन है बल्कि एक मासूम बच्चे के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी है। सरकार द्वारा जारी जांच और कार्रवाई से स्पष्ट है कि इस प्रकार के गैर-पेशेवर कृत्यों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।