Home » Karim city college Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज में NSS इकाई ने की नए सत्र की शुरुआत

Karim city college Jamshedpur : करीम सिटी कॉलेज में NSS इकाई ने की नए सत्र की शुरुआत

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई की ओर से नए सत्र 2025–26 का की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस क्लैप व स्वागत नृत्य से हुई, जिसने पूरे माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।

प्राचार्य और NSS प्रमुख ने दिया मार्गदर्शन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को जिम्मेदारी और समाजसेवा का पाठ पढ़ाती है। वहीं, एनएसएस प्रमुख डॉ. आले अली ने कहा कि “एनएसएस मानवता और सेवा भाव का मार्ग प्रशस्त करता है, जो जीवन को सार्थक बनाता है।”

पूर्व प्रेसिडेंट और अतिथियों ने साझा किए विचार

इस अवसर पर एनएसएस के पूर्व प्रेसिडेंट रिंकू कुमार और पूर्व छात्र मानव घोष भी मौजूद थे। मानव घोष ने कहा कि “हर छात्र को एनएसएस से जुड़ना चाहिए, क्योंकि यह हमें अपनी प्रतिभा निखारने और नई चीजें सीखने का अवसर देता है।”

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांधा

विद्यार्थियों ने स्वागत भाषण, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। सौरभ और सुजाता ने सामूहिक गीत प्रस्तुत कर समा बांधा, वहीं समूह नृत्य ने कार्यक्रम में ऊर्जा और उत्साह भर दिया।

NSS की गतिविधियोंकी प्रस्तुति

एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज ने PPT के माध्यम से इकाई की गतिविधियों, उद्देश्यों और आगामी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। वहीं, NSS के वर्तमान प्रेसिडेंट जयकृष्णा ने विभिन्न गतिविधियों पर आधारित एक विशेष वीडियो प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।

छात्रों के लिए अवसर और नई टीम का परिचय

कार्यक्रम के दौरान एनएसएस वॉलंटियर्स ने इच्छुक छात्रों को फॉर्म उपलब्ध कराए और उनसे जुड़ने की प्रक्रिया बताई। साथ ही पूर्व छात्रों ने नए सत्र की टीम का परिचय कराया।

समारोह का समापन

नमंच संचालन आयुष अस्थाना ने किया। काशिफा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों के प्रति आभार जताया।

Related Articles

Leave a Comment