Home » राजनीतिक दलों- प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार व सभा पर कड़ी निगरानी रखें : प्रेक्षक

राजनीतिक दलों- प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार व सभा पर कड़ी निगरानी रखें : प्रेक्षक

by The Photon News Desk
Keep a close watch on publicity and gathering
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Keep a close watch on publicity and gathering: समाहरणालय सभागार में सोमवार को सामान्य प्रेक्षक किल्लु शिव कुमार नायडू एवं पुलिस प्रेक्षक जलिंदर डी. सुपेकर द्वारा लोकसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, पीडी आईडीटीए दीपांकर चौधरी, सिटी एसपी मुकेश लुणायत, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग समेत सभी एआरओ व सभी कोषांग के वरीय तथा प्रभारी पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि गाइडलाइन का भलीभांति अध्ययन कर लें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानी व कार्यवाही का निर्धारण किया गया है। कार्मिकों को मतदान दिवस पर अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान टीम भावना बेहद महत्वपूर्ण साबित होती है। इसलिए एक दूसरे के सहयोगी बने और टीम भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। राजनीतिक दलों/ प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार, बैठक, सभा या अन्य कार्यक्रम पर कड़ी निगरानी रखें, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। चुनाव संबंधी हर महत्वपूर्ण गतिविधि की वीडियोग्राफी कर चुनाव व्यय का संधारण अनिवार्य रूप से करें।

पुलिस प्रेक्षक ने शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर चेकनाका के माध्यम से अवैध शराब, नकदी, ड्रग्स, उपहार की वस्तु, हथियार आदि का अवैध परिवहन तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर भी कड़ी निगरानी रखे जाने की बात कही, जिससे चुनावी प्रक्रिया या मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आपसी समन्वय का कार्य है। चेकनाका का वेबकास्टिंग के माध्यम वाहन जांच की सघन निगरानी करें, स्थैतिक निगरानी दल के साथ उड़नदस्ता आपसी समन्वय बनाकर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रशासनिक स्तर से आयोग द्वारा निर्धारित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम संचालित है, जिसका टोल फ्री नंबर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के माध्यम से सर्कुलेट किया गया है, ताकि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन संबंधी शिकायत आम जनता सीधे प्रशासन तक पहुंचा सके।

अंतर्राज्यीय 12 चेकनाका, अंतर्जिला 6 चेकनाका सक्रिय हैं जहां स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा 24X7 वाहनों की जांच की जा रही है वहीं शहर क्षेत्र में भी तीन स्थाई चेकनाका कार्यरत हैं। कुल 6 विधानसभा क्षेत्र जिले में हैं, तीन विधानसभा क्षेत्र बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका की पोलिंग पार्टी का डिस्पैच एलबीएसएम कॉलेज से तथा जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी एवं जुगसलाई की पोलिंग पार्टिंया को-ऑपरेटिव कॉलेज से रवाना की जाएंगी।

वहीं मतदान पश्चचात सभी विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टी को-ऑपरेटिव कॉलेज में ईवीएम-वीवीपैट जमा कराएंगी। चुनावी तैयारियों के संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटशन के माध्यम से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

READ ALSO :World Asthma Day 7 मई पर विशेष : ट्रिगर्स के संपर्क में आना अस्थमा रोग बढ़ने का प्रमुख कारण : डॉ. जगदीश लोहिया

Related Articles