Home » ईडी का दावा..शराब घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता है केजरीवाल, 100 करोड़ की रिश्वत लेकर पहुंचाया 600 करोड़ का लाभ, गोवा भेजे हवाला के 45 करोड़  

ईडी का दावा..शराब घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता है केजरीवाल, 100 करोड़ की रिश्वत लेकर पहुंचाया 600 करोड़ का लाभ, गोवा भेजे हवाला के 45 करोड़  

by The Photon News Desk
Kejriwal Sharab Scam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नेशनल डेस्क, नई दिल्ली/Kejriwal Sharab Scam : ईडी ने केजरीवाल की 10 दिन रिमांड की मांग की।  ईडी ने सुनवाई को दौरान कई बड़े दावे भी किए। कोर्ट में ईडी ने कहा कि दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्य साजिशकर्ता अरविंद केजरीवाल ही है। उन्होंने दो बार रिश्वत के तौर पर 100 करोड़ व 45 करोड़ लिये हैं।

गुरुवार को करीब दो घंटे के पूछताछ पुलिस दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया।  वहीं, शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने केजरीवाल की 10 दिन रिमांड की मांग की। ईडी ने सुनवाई को दौरान कई बड़े दावे भी किए। कोर्ट में ईडी ने कहा कि दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्य साजिशकर्ता अरविंद केजरीवाल ही है। वहीं, रिश्वत के पैसों को कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है यह भी बताया।

Kejriwal Sharab Scam : ईडी ने निचली अदालत में पेश किया

ईडी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के मामले में अन्य मंत्रियों और आम आदमी पार्टी के नेताओं के ‘मुख्य साजिशकर्ता’ थे। आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ उच्चतम न्यायालय से याचिका वापस लिए जाने के तुरंत बाद केजरीवाल को निचली अदालत में पेश किया गया।

100 करोड़ के बदले साउथ ग्रुप को पहुंचाया 600 करोड़ का लाभ

ईडी ने राउज एवेन्यू अदालत में विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा से कहा कि केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 बनाने और उसे लागू करने के लिए ‘साउथ ग्रुप’ से रिश्वत के तौर पर कई करोड़ रुपए लिये थे। ईडी ने कहा कि केजरीवाल ने पंजाब चुनाव लड़ने के लिए ‘साउथ ग्रुप’ के कुछ आरोपियों से 100 करोड़ रुपए मांगे थे।

इसके बादले साउथ ग्रुप को 592 से 600 करोड़ का फायदा हुआ, यह भी अपराध है। साउथ ग्रुप में तेलंगाना एमएलसी के कविता, मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी (सांसद, ओंगोल) उनके बेटे राघव मगुंटा, सरथ रेड्डी (अरबिंदो ग्रुप के प्रमोटर) शामिल हैं। रिश्वत खोरी की अगुवाई अरुण रामचंद्र पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली और बुची बाबू ने की थी। गोवा चुनाव के समय केजरीवाल ने रिश्वत के रूप में  45 करोड़ रुपए लिए। इसे हवाला के जरिए गोवा भिजवाया।

दो बार केजरीवाल को मिले थे रिश्वत के पैसे ईडी

ईडी ने कहा कि शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल के करीबी विजय नायर शामिल थे। विजय सीएम व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मिले थे। वहीं, नीति की फाइल भी दी थी। विजय नायर केजरीवाल के घर के पास ही रहते थे। उनका केजरीवाल के पास लगातार आना जाना था। वह आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी भी थे।

READ ALSO : आम चुनाव के बीच मोदी का भूटान दौरा, जानें क्या है इसके मायने, चीन को होगी दिक्कत 

Related Articles