Home » Kharagpur News : खड़गपुर मंडल में रेलवे का विशेष टिकट जांच अभियान, बिना टिकट 77 यात्रियों से वसूला गया जुर्माना

Kharagpur News : खड़गपुर मंडल में रेलवे का विशेष टिकट जांच अभियान, बिना टिकट 77 यात्रियों से वसूला गया जुर्माना

by Mujtaba Haider Rizvi
khadagpur railway station
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Kharagpur News : दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल द्वारा बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा पर रोक लगाने के लिए विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान यात्रियों में अनुशासन और रेलवे नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित किया गया।

सोमवार को खड़गपुर मंडल की विशेष टीम ने ट्रेन संख्या 12814 (स्टील एक्सप्रेस) और 12860 (हावड़ा–मुंबई सीएसएमटी गीताांजली एक्सप्रेस) में गहन टिकट जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए कुल 47 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे मौके पर ही कुल ₹36,980 का जुर्माना वसूला गया।

एक अन्य टीम ने ट्रेन संख्या 12828, 12504 और 38815 में टिकट जांच अभियान चलाया, जिसमें 30 मामलों का पता चला और कुल ₹73,900 का जुर्माना वसूला गया। सभी कार्रवाई रेलवे के नियमों के अनुसार की गई।

अभियान में खड़गपुर मंडल के टिकट जांच कर्मचारियों और वाणिज्य निरीक्षकों की कई टीमों ने भाग लिया। पूरे दिन विभिन्न ट्रेनों में यह विशेष जांच अभियान लगातार चलाया गया।

खड़गपुर मंडल द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि ऐसे गहन टिकट जांच अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, जिससे रेलवे प्रणाली की पारदर्शिता बनी रहे और यात्री अनुशासन सुनिश्चित किया जा सके। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें और रेलवे के नियमों के पालन में सहयोग करें।

Read also Jamshedpur News : मिशन उत्थान’ से संवेदनशील जनजाति समूहों को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल, जमशेदपुर में जिला प्रशासन का ग्राउंड सर्वे जारी

Related Articles

Leave a Comment