Khunti (Jharkhand) : झारखंड के खूंटी जिले में ठगी और लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव मंडा में अनाथालय के नाम पर चंदा मांगने आए एक अज्ञात युवक ने ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला को नशीला पाउडर सूंघाकर बेहोश कर दिया और लगभग पांच लाख रुपये के सोने के गहने लूटकर फरार हो गया। यह वारदात मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे उस वक्त हुई, जब ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला अपने घर पर मौजूद थी।

झांसा देकर व नशीला पाउडर सूंघाकर दिया घटना को अंजाम
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात युवक अनाथालय के लिए चंदा मांगने के बहाने महिला के घर पहुंचा। जब महिला घर के अंदर से पैसे लाने गई, तो युवक बाहर इंतजार कर रहा था। जैसे ही महिला पैसे लेकर बाहर आई, बदमाश ने अपने हाथ में लिए एक नशीले पाउडर को महिला के चेहरे के पास फूंक दिया।
पाउडर के तेज असर से महिला तत्काल बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। महिला के बेहोश होते ही बदमाश ने उसके शरीर पर मौजूद सोने के आभूषणों को नोच लिया, जिनमें सोने की तीन अंगूठियां, एक चेन और कान का झुमका शामिल था। आभूषण लूटने के बाद आरोपी युवक तुरंत मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, लोगों को किया सतर्क
कुछ देर बाद जब महिला के परिजन वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि महिला जमीन पर बेहोश पड़ी है। होश में आने पर महिला ने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना मुरहू थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों क्षेत्र में ऐसे ठग गिरोह सक्रिय हैं, जो सामाजिक कार्यों या चंदे के नाम पर घरों में घुसकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। थाना प्रभारी ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के झांसे में न आएं और ऐसे संदिग्ध लोगों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।