खूंटी : जिले के प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम में पवित्र श्रावण माह के अंतिम रविवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। आज तड़के साढ़े तीन बजे से ही शिवलिंग के जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु कतारों में लगे थे। दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु शनिवार रात से ही यहां पहुंचना शुरू कर दिए थे। यह दिन खूंटी के लोगों के लिए आस्था और भक्ति का एक बड़ा प्रतीक बन गया।
Khunti Sawan News : बोल बम के नारों से गूंजा पूरा धाम
सुबह तीन बजे जैसे ही मंदिर के पट खुले, पूरा वातावरण ‘बोल बम’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई थीं और हर कोई बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने के लिए उत्सुक था। इस दौरान आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के सदस्य और पुलिस जवान लगातार व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
Khunti Sawan News : सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सीसीटीवी से निगरानी
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। धाम परिसर में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, और पर्याप्त संख्या में महिला-पुरुष पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया। लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे।
पूजा के बाद लोगों ने लिया श्रावणी मेले का आनंद
पूजा-अर्चना के बाद भक्तों ने धाम परिसर में लगे श्रावणी मेले का भी जमकर आनंद उठाया। बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्रनाथ शाहदेव और महामंत्री मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी दिन भर व्यवस्था की निगरानी करते रहे।