Home » Khunti News : अंधविश्वास की भेंट चढ़ा मासूम, चॉकलेट का लालच देकर की निर्मम हत्या

Khunti News : अंधविश्वास की भेंट चढ़ा मासूम, चॉकलेट का लालच देकर की निर्मम हत्या

Khunti News : जादू-टोना के शक में अंजाम दी गई हत्या की वारदात, दो आरोपी गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
Police investigation underway in Khunti child murder case linked to superstition
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Khunti : जिले के मारंगहदा थाना क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां अंधविश्वास ने क्ष सात वर्षीय एक मासूम की जान ले ली। जादू-टोना के शक में दो लोगों ने बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बताते हैं कि लांदुप पंचायत के बीमडीह गांव के रहने वाले रघु मुंडा (55) को संदेह था कि लक्ष्मण मुंडा के कथित तौर पर जादू-टोना करने के कारण उसके बीमार बेटे की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। इसी अंधविश्वास में उसने बदला लेने की साजिश रची थी। रघु मुंडा ने जगरनाथ उर्फ जगरा मुंडा (25) के साथ मिलकर लक्ष्मण मुंडा के सात वर्षीय बेटे को चॉकलेट देने का लालच देकर बुलाया।

कुदाल की बेंत से किया बच्चे पर हमला

इसके बाद, दोनों ने कुदाल की बेंत से बच्चे पर हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने पर लक्ष्मण मुंडा के बयान के आधार पर मारंगहदा थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ग्रामीणों की मदद से आरोपी हुए गिरफ्तार

थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि जांच के दौरान संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसमें दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। मामले के खुलासे में स्थानीय मुखिया सोमा मुंडा और बंदाडीह के ग्रामीणों ने भी पुलिस की मदद की। फिलहाल, पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

Read Also: Khunti News : तोरपा के विधायक संदीप गुड़िया ने खूंटी में किया एक करोड़ रुपए लागत की लिफ्ट इरिगेशन स्कीम का शिलान्यास

Related Articles

Leave a Comment