Home » खूंटी : तपकारा पेरिश में 156 लोगों का पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार

खूंटी : तपकारा पेरिश में 156 लोगों का पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : छोटानागपुर डायसिस के अंतर्गत उत्तर भारत की कलीसिया(सीएनआई चर्च) संत अंद्रियास उपासना तपकारा पेरिश में मंगलवार को पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार बिशप बी०बी० बास्के ने आराधना अनुष्ठान कें साथ दृढ़ीकरण संस्कार संपन्न कराया। दृढ़ीकरण में पहली बार तीन पेरिश मुरहू, डोड़मा और तपकारा पेरिश के विश्वासी शामिल हुए।

कन्फर्मेशन में 156 मसीही विवासियों ने पहली बार प्रभु भोज ग्रहण किया। पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार में पेरिश पुरोहित रेव्ह मनु महेश हांसदा, सीएनआई डायसिस रांची केन्द्र के पूर्व डायसिस सचिव निर्मल सामद, धर्म जिला कामडारा के जिलाध्यक्ष प्रताप भुईयां तथा तपकारा पेरिश केन्द्र के प्रचारक जोन तोपनो और रेव्ह इमानुएल हंस के अलावा विभिन्न मण्डियों से उपस्थित प्रचारक ने सामूहिक रूप से दृढ़ीकरण संस्कार की आराधना में शामिल रहे।

कार्यक्रम में तपकारा पेरिश के अंतर्गत तपकारा, बरदा, ईटाम, जराकेल, खिजुर टोली, जिलिंगबुरू, लताऊली, और पटपुर की मंडलियां उपस्थित थीं। छोटानागपुर डायसिस के बिशप बीबी बास्के ने दृढ़ीकरण संस्कार प्राप्त करनेवाले 156 लोगों को को शुभकामना देते हुए कहा कि जो वचन पर मन लगाता, वह कल्याण पाता है, और जो यहोवा पर भरोसा रखता, वह धन्य होता है। पेरिश पुरोहित रेव्ह मनु महेश हांसदा कहा ने कहा कि जीवन्त ईश्वर सदा सर्वदा धन्य है। उसका राज्य धन्य है, वह दण्ड देता और दया करता है।

Related Articles