Home » Koderma Rail Police Big Action : कोडरमा स्टेशन पर युवक के बैग से मिला इतना कैश, जान कर उड़ जाएंगे होश…

Koderma Rail Police Big Action : कोडरमा स्टेशन पर युवक के बैग से मिला इतना कैश, जान कर उड़ जाएंगे होश…

Koderma Rail Police Big Action : युवक की पहचान बिहार के जमुई स्थित सिकंदरा के 19 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है।

by Anurag Ranjan
Rail police recover large amount of cash from a passenger's bag at Koderma railway station
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Koderma (Jharkhand) : झारखंड के कोडरमा रेल पुलिस (GRP) को बुधवार को बड़ी सफलता मिली। रेल पुलिस ने कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 से एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके बाद रेल पुलिस ने GRP थाने में युवक के बैग की तलाशी ली। बैग खुलते ही उसमें भरे कैश (रुपए) देख पुलिस दंग रह गई। उसके बाद रेल पुलिस ने युवक से पूछताछ की। साथ ही अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। युवक की पहचान बिहार के जमुई स्थित सिकंदरा के 19 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है।

तलाशी से मना करने पर युवक को थाने ले गई GRP

कोडरमा GRP थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिली थी कि एक युवक बड़ी रकम लेकर कोडरमा से कोलकाता जा रहा है। इसके आधार पर कोडरमा रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक युवक को देखा गया, जो एक बैग लिए हुए था। युवक से कहा गया कि बैग की तलाशी ली जाएगी। इस पर युवक ने तलाशी लेने से मना कर दिया। तब उसे युवक को थाने ले आया गया। थाने में बैग की तलाशी ली गई तो उसमें कैश भरा हुआ था। बैग से 40 लख रुपए बरामद किए गए हैं।

कोई कागजात नहीं दिखा सका गिरफ्तार युवक

GRP थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि रूपों के संबंध में युवक से पूछताछ की गई है। युवक ने बताया कि वह सोने-चांदी का व्यापारी है। रुपए लेकर वह खरीदारी के लिए कोलकाता जा रहा था। उससे रुपयों से सम्बन्धित कागजात की मांग की गई। लेकिन, वह रुपयों से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। काफी पूछताछ करने पर उसने कागजात प्रस्तुत करने के लिए एक दिन का समय मांगा। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक बार-बार अपना बयान बदल रहा है।

युवक को आय कर विभाग के हवाले करेगी GRP

उन्होंने बताया कि इन रूपों की सीजर लिस्ट मजिस्ट्रेट के सामने तैयार की जाएगी। आयकर विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। सीजर लिस्ट तैयार करने के बाद युवक को आय कर विभाग के हवाले कर दिया जाएगा।

Read Also: Koderma ‍Bus Accident : राजगीर जा रही बस कोडरमा घाटी में पलटी, नवोदय विद्यालय की दो दर्जन छात्राएं घायल

Related Articles

Leave a Comment