Koderma (Jharkhand) : झारखंड के कोडरमा जिले में तिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा में सोने और चांदी के आभूषण चोरी की हैरान कर देनेवाली एक घटना प्रकाश में आई है। पुलिस ने महज कुछ घंटों में ही इस मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी का आरोप घर बेटे पर ही लगा है।
मां ने बेटे के खिलाफ दर्ज कराई थी प्राथमिकी
जानकारी के अनुसार, एक महिला ने अपने पुत्र सूरज कुमार साहनी (पिता स्व. सियाराम साहनी) पर घर से सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर बेचने का आरोप लगाते हुए तिलैया थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोडरमा एसपी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी के आदेश पर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। साथ ही टीम ने तत्काल मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया।
तकनीकी साक्ष्य पर पकड़े गए आरोपी
अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित छापेमारी की। टीम ने मुख्य आरोपी सूरज कुमार साहनी के साथ-साथ चोरी के आभूषण खरीदने वाले जौहरी शुभम कुमार (पिता संजय कुमार वर्मा) को भी गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
चोरी के सभी आभूषण बरामद
उनकी निशानदेही पर चोरी गए सभी सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं। विनय कुमार ने कहा कि यह मामला पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सटीक जांच का उदाहरण है। उन्होंने जोर दिया कि अपराध चाहे घर के भीतर का हो या बाहर का, कानून सभी के लिए समान है। पुलिस ने बरामद आभूषणों को जब्त कर लिया है और मामले की अग्रेतर जांच कर रही है।


