Home » KKR vs RCB: कोलकाता में कोहली की ‘विराट’ पारी, बेंगलुरु ने जीत के साथ किया IPL 2025 का आगाज

KKR vs RCB: कोलकाता में कोहली की ‘विराट’ पारी, बेंगलुरु ने जीत के साथ किया IPL 2025 का आगाज

कोलकाता का स्कोर 200 के पार जाने की ओर था, लेकिन क्रुणाल पांड्या (3/29) ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए रहाणे, अय्यर और रिंकू सिंह को आउट किया। जोस हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए।

by Anurag Ranjan
KKR vs RCB: कोलकाता में कोहली की 'विराट' पारी, बेंगलुरु ने जीत के साथ किया IPL 2025 का आगाज
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2025 के पहले मैच में शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 175 रनों का लक्ष्य दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में RCB ने विराट कोहली और फिल सॉल्ट की शानदार पारियों के चलते 16.2 ओवर में 7 विकेट से मैच जीत लिया। कोहली ने नाबाद 59 रन और सॉल्ट ने 56 रन बनाए।

कोलकाता की मजबूत शुरुआत

कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन शुरुआत में ही क्विंटन डी कॉक का विकेट जल्दी गिर गया। हालांकि, कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण ने दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। रहाणे ने 31 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे। नारायण ने 26 गेंदों पर 44 रन बनाए, जिनमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे।

क्रुणाल पांड्या की घातक गेंदबाजी

कोलकाता का स्कोर 200 के पार जाने की ओर था, लेकिन क्रुणाल पांड्या (3/29) ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए रहाणे, अय्यर और रिंकू सिंह को आउट किया। जोस हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए।

कोहली और सॉल्ट की बेहतरीन साझेदारी

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की शुरुआत शानदार रही। विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। सॉल्ट ने 31 गेंदों पर 56 रन बनाकर शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके बाद कोहली ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नाबाद 59 रन बनाए, जबकि रजत पाटीदार ने तूफानी 34 रन बनाकर मैच को संजीवनी दी।

RCB ने 16.2 ओवर में 175 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल किया। कोहली की अर्धशतकीय पारी और पाटीदार की तेज बल्लेबाजी ने बेंगलुरु को आसानी से जीत दिलाई।

Read Also: IPL Opening Ceremony : रंगारंग कार्यक्रम के साथ आईपीएल के 18वें सत्र का आगाज, फिल्मी सितारों ने बिखेरा जलवा

Related Articles