Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय ने छठे दीक्षांत समारोह की तिथि घोषित कर दी है। समारोह 25 नवंबर को विश्वविद्यालय प्रांगण में होगा। झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों के टॉपर छात्र शामिल होंगे। इसके साथ ही पीएचडी उपाधि प्राप्त करनेवाले वैसे शोधार्थी शामिल होंगे, जिनके नाम 31 अक्टूबर तक अधिसूचित कर दिए गए हैं। विश्वविद्यालय की ओर से दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले पासआउट छात्र-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन समेत शुल्क वगैरह की भी जानकारी साझा कर दी गई है।
79 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि व 155 टॉपर्स को गोल्ड मेडल
विश्वविद्यालय के दीक्षांत सामारोह में विभिन्न सत्रों व पाठ्यक्रमों के टॉपर छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। समारोह में स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर व बीए, एमएड विभिन्न तकनीकी कोर्स के 155 छात्र-छात्राओं को डिग्री के साथ गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। वहीं 31 अक्टूबर (2025) तक अधिसूचित 79 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी।
40 ग्राम चांदी का गोल्ड प्लेटेड होगा मेडल
दीक्षांंत समारोह में टॉपर छात्र-छात्राओं को दिए जानेवाले मेडल चांदी होंगे। मेडल का आकार गोल होगा। उस पर गोल्ड प्लेटिंग की जाएगी। प्रत्येक मेडल का औसत वजन 40 ग्राम तथा व्यास लगभग 50 मिलीमीटर होगा। मेडल कस्टमाइज्ड होंगे, जिस पर लेजर प्रिंट से छात्र का नाम, विषय, वर्ष तथा विश्वविद्यालय लोगो उभरा/उकेरा जाएगा। सभी मेडल प्रीमियम बॉक्स पैकिंग में आएंगे।
रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन एवं जरूरी कागजात
दीक्षांत समारोह में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों को आवेदन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए विद्यार्थी को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फार्म डाउनलोड करना होगा। उसे भर कर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में जमा करना होगा। आवेदन फार्म के साथ सेल्फ अटेस्टेड एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, मार्कशीट, मैट्रिक परीक्षा का प्रमाण पत्र एवं एक पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न कर जमा करना है।
शुल्क एवं अंतिम तिथि
दीक्षांत समारोह में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन फार्म के साथ बैंक ड्रॉफ्ट अथवा कोल्हान विश्वविद्यालय से निर्गत बैंक चालान के माध्यम से शुल्क का भुगतान करना है। स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG), बीएड, एमएड समेत अन्य सभी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 1000 (एक हजार) रुपए निर्धारित किया गया है। वहींं पीएचडी (P.hd) की उपाधि प्राप्त करनेवाले शोधार्थियों को 2000 (दो हजार) रुपए का भुगतान करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 8 नवंबर है।
इन कोर्स व सत्रों के छात्रों को मिलेगी डिग्री
- स्नातकोत्तर (PG) : सत्र – 2019-21, 2020-22, 2021-23, 2022-24
- एलएलबी (LLB) : सत्र – 2018-21, 2019-22, 2020-23
- एमबीबीएस (MBBS) : सत्र-2017-22, 2018-23, 2019-24
- एम.एड (M.ed) : सत्र – 2019-21, 2020-22, 2021-23, 2022-24
- बीडीएस (BDS) : सत्र – 2017-21, 2018-22, 2019-23, 2020-24
- बी.एससी. नर्सिंग (BSC Nursing) : सत्र -2017-21, 2018-22, 2019-23, 2020-24
- बी.टेक (B.Tech) : सत्र – 2017-21
- स्नातक (UG) : सत्र – 2018-21, 2019-22, 2020-23, 2021-24
- एमबीए (MBA) : सत्र – 2019-21, 2020-22, 2021-23
- एमसीए (MCA) : सत्र – 2022-24
- मासकॉम में एमए (MA in Mass Com) : सत्र – 2019-21, 2020-22, 2021-23, 2022-24
- बी.एड (B.ed) : सत्र – 2019-21, 2020-22, 2021-23, 2022-24
- पीएचडी (P.hd) : वे उम्मीदवार, जिन्हें 31 अक्टूबर 2025 तक अधिसूचित किया गया है।


