जमशेदपुर: Kolhan University ने स्नातकाेत्तर पहले व तीसरे सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घाेषित कर दी है। यह परीक्षा दाे पालियाें में एक साल ली जाएगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से जारी सूचना के तहत परीक्षा 9 जनवरी से शुरू हाेकर 12 जनवरी तक चलेगी। इसकी पाली पाली सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चलेगी जबकि इसके लिए रिपाेर्टिंग टाइमिंग सुबह 9.30 बजे है। जबकि दूसरी पाली दाेपहर दाे बजे से शाम 5 बजे तक संचालित हाेगी।
इसके लिए रिपाेर्टिंग टाईमिंग दाेपहर 1.30 बजे तक है। इस परीक्षा के लिए जीसी जैन काॅमर्स काॅलेज चाईबासा व वर्कर्स काॅलेज जमशेदपुर काे केंद्र बनाया गया है। दाेनाें काॅलेज के प्रिंसिपल केंद्राधीक्षक हाेंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। जिसे छात्र विवि की वेबसाइट पर जाकर अपलाेड कर सकेंगे।
Kolhan University : बीडीएस पहले सेमेस्टर की परीक्षा 11 जनवरी काे
Kolhan University ने बीडीएस पहले पहले वर्ष के परीक्षा की तिथि घाेषित कर दी है। यह परीक्षा 11 जनवरी काे आयाेजित हाेगी। इसके लिए मिसेस केएमपीएम वाेकेशन काॅलेज काे केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दाेपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आयाेजित हाेगी।
पीजी नामांकन के लिए 26 दिसंबर आवेदन की अंतिम तिथि
Kolhan University में एमए/एमएससी/एम कॉम प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2023-25) में नामांकन के लिए ऑनलाईन आवेदन फार्म भरा जा रहा है। इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। विवि की जारी नाेटिफिकेशन में कहा गया है सभी सभी विभागाध्यक्ष व काॅलेजाें के प्रिंसिपल कोल्हान विश्वविद्यालय की अाेर से जारी सीबीसीएस नियमावली के अनुसार नामांकन प्रक्रिया का विधिवत संचालन करना सुनिश्चित करें।नामांकन प्रपत्र छात्र चांसलर पोर्टल www.jharkhanduniversities.nic.in पर जाकर ऑनलाईन भर सकेंगे।
READ ALSO : Jamshedpur flower show: गोपाल मैदान में शुरू हुआ फ्लॉवर शो