Home » कोल्हान विश्वविद्यालय: पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आवेदन शुल्क में बड़ी कटौती

कोल्हान विश्वविद्यालय: पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आवेदन शुल्क में बड़ी कटौती

संशोधन के बाद अब अधिक संख्या में मेधावी छात्र-छात्राएं पीएचडी कार्यक्रम में आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

by Dr. Brajesh Mishra
Kolhan University
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश-2025 के लिए जारी अधिसूचना में आवेदन शुल्क को कम करने का महत्वपूर्ण संशोधन जारी किया है। कुलपति कार्यालय द्वारा जारी मेमो संख्या KU/R/1274/25 के अनुसार सामान्य व ओबीसी वर्ग के शुल्क में करीब 50% की कटौती की गई है। वही एससी एसटी वर्ग के करीब 30% से अधिक की कटौती की गई है। मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय और जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में एचडी नामांकन के लिए एक साथ नोटिफिकेशन जारी किया गया था, लेकिन दोनों विश्वविद्यालयों के फीस में अंतर था जहां महिला विश्वविद्यालय में सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए फीस ₹1000 था वहीं कोल्हान विश्वविद्यालय में ₹2000 इसका छात्रों ने विरोध किया था जिसके बाद ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने या फैसला लिया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मूल अधिसूचना के शेष सभी बिंदु यथावत रहेंगे। इस कटौती से आर्थिक रूप से कमजोर एवं आरक्षित वर्ग के शोधार्थियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नवीनतम संशोधित अधिसूचना देख सकते हैं और निर्धारित समय-सीमा के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संशोधन के बाद अब अधिक संख्या में मेधावी छात्र-छात्राएं पीएचडी कार्यक्रम में आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

संदर्भ में नई दरें निम्नलिखित हैं:

  • अनारक्षित/बीसी-आई/बीसी-आईआई/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क अब 2000 रुपये की जगह केवल 1000 रुपये।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 1000 रुपये की जगह केवल 700 रुपये।

339 पर होगा नामांकन:

नामांक के इच्छुक विद्यार्थी केयू की वेबसाइट https://www.kuuniv.in/kuadmission पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एडमि साक्षात्कार के जरिए लिया जाएगा। विवि ने विभागवार अस्थायी सीट मैट्रिक्स एवं आरक्षण रोस्टर तैयार कर लिया है। इसके तहत 339 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा।

एडमिशन की प्रमुख तिथि:

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 27 नवंबर
योग्य उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग: 28 नवंबर – 01 दिसंबर
विभागीय डीआरसी/ आरएसी द्वारा साक्षात्कार: 02 – 06 दिसंबर
अंतिम परिणाम घोषणा: 15 दिसंबर
प्रवेश/रिपोर्टिंग: 16 – 24 दिसंबर
पीएचडी कोर्सवर्क प्रारंभ: 02 जनवरी

Also Read: http://Jharkhand Bureaucracy : नौकरशाही : प्रणाम, प्रणामी, हमनामी | Jharkhand IAS Controversy

Related Articles