Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुछ कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्यों का तबादला करते हुए इधर से उधर किया है। वहीं कुछ कॉलेज व यूनिवर्सिटी पीजी डिपार्टमेंट में पदस्थापित शिक्षकों स्थानांतरित कर पीजी हेड व प्रभारी हेड बनाया गया है। बदले गए प्राचार्यों की सूची में पहला नाम घाटशिला कॉलेज, घाटशिला के प्रभारी प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार का है, जिन्हें स्थानांतरित कर जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
डॉ. सुनील मुर्मू सिंहभूम कॉलेज व डॉ. वीके सिंह मॉडल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य
वहीं, कोल्हान यूनिवर्सिटी संस्कृत पीजी डिपार्टमेंट में हेड के पद पर पदस्थापित डॉ. सुनील मुर्मू सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित सिंहभूम कॉलेज के प्राचार्य बनाए गए हैं। डिग्री कॉलेज मझगांव के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विनय कुमार सिंह को मॉडल महाविद्यालय सरायकेला-खरसावां का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। इनके अलावा यूनिवर्सिटी जूलॉजी विभाग में पदस्थापित डॉ. शोभित रंजन को पीएम-उषा का को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है।
ये संभालेंगे यूनिवर्सिटी पीजी डिपार्टमेंट
घाटशिला कॉलेज में पदस्थापित डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता को यूनिवर्सिटी मैथेमेटिक्स पीजी डिपार्टमेंट का हेड बनाया गया है। इनके अलावा बहरागोड़ा कॉलेज के डॉ. तपन कुमार मंडल को बांग्ला, यूनिवर्सिटी जूलॉजी पीजी विभाग में ही पदस्थापित डॉ. नीतीश कुमार महतो, यूनिवर्सिटी भूगोल पीजी की डॉ. सुनीता कुमारी, एंथ्रोपोलॉजी पीजी विभाग में कार्यरत डॉ. मीनाक्षी मुंडा औरयूनिवर्सिटी जियोलॉजी पीजी विभाग के ही डॉ. श्रीमंत राय को प्रभारी हेड बनाया गया है।
डॉ. तपन कुमार ह्यूमिनिटी के डीन
इनके अलावा डॉ. तपन कुमार खानराह यूनिवर्सिटी के बांग्ला पीजी विभाग में फैकल्टी मेंबर के तौर पर पठन-पाठन करेंगे। साथ ही वे ह्यूमिनिटी संकाय के डीन का पदभार संभालेंगे। हिंदी पीजी विभाग के हेड ही उर्दू के भी पीजी हेड होंगे। सभी को ततच्काल प्रभाव से नवपदस्थापित कॉलेज व विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।

