Home » Kolhan University : 27 जुलाई से 23 केंद्राें पर शुरू हाेगी स्नातक पहले सेमेस्टर की परीक्षा

Kolhan University : 27 जुलाई से 23 केंद्राें पर शुरू हाेगी स्नातक पहले सेमेस्टर की परीक्षा

Kolhan University : काेल्हान विवि ने भले ही स्नातक पहले सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घाेषित कर दी है। लेकिन छात्राें में इसे लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि जाे परीक्षा छह महीने में हाेनी चाहिए उसे विवि एक साल में आयाेजित कर रहा है।

by Anurag Ranjan
Kolhan University undergraduate first semester exam 2023-27 to begin from 27 July at 23 centers
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: काेल्हान विश्वविद्यालय (Kolhan University) ने स्नातक (सत्र 2024-28) पहले सेमेस्टर के परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत परीक्षा दाे पालियाें में 27 जुलाई से शुरू हाेगी और 5 अगस्त तक चलेगी। जारी नाेटिफिकेशन के तहत इस परीक्षा की पहली पाली सुबह 9.30 बजे से शुरू हाेकर दाेपहर 12.30 बजे तक संचालित हाेगी। वहीं दूसरी पाॅली दाेपहर 2 बजे से शुरू हाेकर शाम 5 बजे तक संचालित हाेगी। दाेनाे पाली की परीक्षा शुरू हाेने के आधा घंटा पहले छात्राें काे केंद्र पर पहुंचने काे कहा गया है। इस परीक्षा में करीब 22 हजार परीक्षार्थी शामिल हाेंगे।

एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू हाेने से 10 दिन पहले विवि (Kolhan University) की वेबसाइट पर अपलाेड कर दिया जाएगा। जहां से परीक्षार्थी इसे डाउनलाेड कर पाएंगे। काेल्हान विवि ने परीक्षा का केंद्र भी निर्धारित कर दिया है। कुल 23 केंद्राें पर परीक्षा हाेगी। केयू ने केंद्राें की सूची अपनी वेबसाईट पर अपलाेड कर दिया। जिसमें बताया गया है कि किस काॅलेज की परीक्षा किस केंद्र पर हाेगी।

Kolhan University : इन केंद्राें पर हाेगी परीक्षा

एबीएम काॅलेज, बहरागाेड़ा काॅलेज, घाटशिला काॅलेज, ग्रेजुएट काॅलेज, काेआपरेटिव काॅलेज, जेएलएन काॅलेज, केएस काॅलेज सरायकेला, एलबीएसएम काॅलेज, महिला काॅलेज, सिंहभूम काॅलेज चांडिल, टाटा काॅलेज चाईबासा, बीडीएसएल महिला काॅलेज, जेकेएस काॅलेज, करीम सिटी काॅलेज, पटमदा डिग्री काॅलेज जल्ला, सेंट आगस्टिन काॅलेज, एक्सआईटीई गम्हरिया, केएमपीएम वाेकेशनल काॅलेज, नाेवामुंडी काॅलेज, डिग्री काॅलेज मनाेहरपुर, माॅडल महाविद्यालय सरायकेला, एजेके काॅलेज चाकुलिया व महिला महाविद्यालय सरायकेला खरसांवा।

एक साल में हाे रही 6 महीने में हाेने वाली परीक्षा

काेल्हान विवि ने भले ही स्नातक पहले सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घाेषित कर दी है। लेकिन छात्राें में इसे लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि जाे परीक्षा छह महीने में हाेनी चाहिए उसे विवि एक साल में आयाेजित कर रहा है। मालूम हाे कि सीबीसीएस के तहत सेमेस्टर परीक्षाएं हर छह महीने में हाे जानी चाहिए। ऐसे में यूजी पहले सेमेस्टर की परीक्षा दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच में आयाेजित हाे जानी चाहिए थी। लेकिन विवि जुलाई अगस्त में पहले सेमेस्टर की परीक्षा लेने जा रहा है।

अगर समय पर परीक्षा ली जाती ताे अब तक दूसरे समेस्टर के परीक्षा का परिणाम जारी कर तीसरे सेमेस्टर में छात्र पहुंच चुके हाेते। विवि (Kolhan University) जिस प्रकार से परीक्षा लेने में देरी कर रहा है। उससे ताे यूजी के चार साल के काेर्स काे पूरा करने में 6 साल लग जाएंगे।

Read Also: Kolhan University : वोकेशनल व बीएड शिक्षकों का हुआ संविदा विस्तार, 9 महीने बाद मिलेगा वेतन

Related Articles