

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने स्नातक सत्र 2022-26 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम (UG 4th Semester Exam) जारी कर दिया है। यह परीक्षा 9 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें करीब 22 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

परीक्षा दो पाली में ली जाएगी। पहली पाली सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। एडमिट कार्ड परीक्षा से दस दिन पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे, जिन्हें विद्यार्थी डाउनलोड कर सकेंगे। विस्तृत जानकारी भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

20 केंद्रों पर होगी परीक्षा
स्नातक सत्र 2022-26 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए केंद्र का निर्धारण भी कोल्हान विवि ने कर दिया है। इस परीक्षा के लिए कुल 20 केंद्र बनाए गए हैं। जिन कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है उनके प्रिंसिपल केंद्राधीक्षक होंगे।

UG 4th Semester Exam : इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
एबीएम कॉलेज, बहरागोड़ा कॉलेज, घाटशिला कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज, को-ऑपरेटिव कॉलेज, जेएलएन कॉलेज, केएस कॉलेज सरायकेला, एलबीएसएम कॉलेज, महिला कॉलेज चाईबासा, सिंहभूम कॉलेज चांडिल, टाटा कॉलेज चाईबासा, बीडीएसएल महिला कॉलेज घाटशिला, करीम सिटी कॉलेज, पटमदा डिग्री कॉलेज जल्ला, सेंट अगस्टीन कॉलेज मनोहरपुर व नोवामुंडी कॉलेज।
Read Also : Kolhan University Fee Hike : केयू ने की PhD की फीस दोगुनी, को-ऑपरेटिव कॉलेज में होगी MBA की पढ़ाई
