Home » Jamshedpur Workers College Building Inspection : Kolhan University की जांच कमेटी ने किया वर्कर्स कॉलेज के जर्जर भवन का निरीक्षण, ए ब्लॉक के एक हिस्से को बंद करने का निर्देश

Jamshedpur Workers College Building Inspection : Kolhan University की जांच कमेटी ने किया वर्कर्स कॉलेज के जर्जर भवन का निरीक्षण, ए ब्लॉक के एक हिस्से को बंद करने का निर्देश

by Reeta Rai Sagar
Jamshedpur Workers College
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति के निर्देश पर गठित जांच कमेटी ने बुधवार को वर्कर्स कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया। कमेटी ने कॉलेज भवनों की भौतिक स्थिति का बारीकी से आकलन करते हुए निर्माण वर्ष, पूर्व में हुए जीर्णोद्धार कार्य तथा वर्तमान संरचनात्मक हालत की जानकारी जुटाई।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी मोहालिक ने टीम को सभी आवश्यक प्रपत्र और जानकारी उपलब्ध कराई। निरीक्षण के दौरान यह तथ्य सामने आया कि वर्कर्स कॉलेज मात्र एक एकड़ से भी कम क्षेत्रफल में संचालित हो रहा है, जो किसी भी कॉलेज के लिए आदर्श स्थिति नहीं मानी जाती। इस पर प्राचार्य को उच्च स्तर पर पत्राचार करने का सुझाव दिया गया।

ए ब्लॉक का क्षतिग्रस्त हिस्सा बंद

जांच कमेटी ने पाया कि कॉलेज परिसर स्थित ए ब्लॉक भवन का एक हिस्सा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त है। इस कारण समिति ने निर्देश दिया कि उस हिस्से में फिलहाल कक्षाओं का संचालन न किया जाए और छात्रों को भी वहां जाने से रोका जाए। कई छज्जे पहले ही ढह चुके हैं, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है।

तकनीकी विशेषज्ञों ने किया मुआयना

निरीक्षण दल में भवन निर्माण विभाग के अभियंता एमके प्रधान तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में शामिल थे। उन्होंने सभी भवनों की संरचनात्मक स्थिति का बारीकी से अध्ययन किया। उनके मूल्यांकन के आधार पर यह अनुशंसा की जाएगी कि किन भवनों का जीर्णोद्धार आवश्यक है और किन्हें पूरी तरह ध्वस्त करना पड़ेगा।

कमेटी में शामिल अधिकारी

जांच कमेटी में विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. संजय यादव संयोजक, सीसीडीसी डॉ. रविंद्र कुमार चौधरी सचिव, प्रॉक्टर डॉ. राजेंद्र भारती, तथा विश्वविद्यालय प्रवक्ता एवं एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एके झा सदस्य के रूप में शामिल थे। टीम जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंपेगी।

Also Read: Jamshedpur Firing Case : गैंगस्टर मनीष सिंह साक्ष्य के अभाव में बरी, अदालत ने दिया फैसला

Related Articles

Leave a Comment