कोलकाता : Kolkata Doctor Rape Case : कोलकाता स्थित आरजी (राधा गोविंद) कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप व हत्या मामले को लेकर डॉक्टरों का प्रदर्शन सोमवार यानी 19 अगस्त को भी जारी है। देश के अलग-अलग हिस्सों में डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं और अस्पतालों को सेफ जोन एवं सुरक्षा के लिए कानून लाने की मांग हो रही है। इन सबके बीच महिला डॉक्टर की हत्या-दुष्कर्म मामले पर सियासत भी अपने पूरे जोरों पर है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कल की स्वत: संज्ञान लिया था, जबकि सोमवार को सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ करेंगे।
Kolkata Doctor Rape Case : सड़क पर मरीजों को देखेंगे डॉक्टर
प्रदर्शनकारी डॉक्टर सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं। इस दौरान कई हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाएं भी बंद पड़ी हैं। साथ ही डॉक्टर्स आज भी विरोध स्वरूप सड़क पर ओपीडी सेवाएं देंगे। डॉक्टरों ने कहा है कि हम अपने मरीजों की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। इसलिए आज सभी एम्स रेजीडेंट और दिल्ली अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर्स निर्माण भवन में स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने सड़क पर ओपीडी सेवाएं प्रदान करेंगे, जब तक कि हमें केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम के माध्यम से अस्पतालों में पर्याप्त सुरक्षा का आश्वासन नहीं दिया जाता है।
Kolkata Doctor Rape Case : पूर्व प्रिंसिपल से सीबीआई की पूछताछ जारी
वहीं आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई की पूछताछ रविवार को तीसरे दिन भी हुई, जो आज भी जारी रहेगी। साथ ही उनसे 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई। वहीं मुख्य आरोपी संजय राय का भी मनोवैज्ञानिक परीक्षण रविवार को 5 घंटे तक चला जो सोमवार को भी जारी रहेगा। सीबीआई आज इस मामले से जुड़े कई लोगों से पूछताछ भी करेगी।
Kolkata Doctor Rape Case : कोलकाता पुलिस ने टीएमसी नेता को किया तलब
उधर, कोलकाता पुलिस ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय को तलब किया था। इससे कुछ घंटे पहले ही रॉय ने मांग की थी कि सीबीआई कोलकाता के पुलिस आयुक्त और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य से पूछताछ करे।
वहीं सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के बलात्कार और हत्या मामले की जांच अब सीबीआई के पास है। हालांकि रॉय ने इससे पहले दिन में सीबीआई से निष्पक्ष कार्रवाई करने का आह्वान किया था और मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य तथा पुलिस आयुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की थी ताकि पता चल सके कि आत्महत्या की बात किसने और क्यों फैलाई।
Kolkata Doctor Rape Case : मृतका के माता-पिता ने बंगाल सरकार को कोसा
मृतका के माता-पिता ने मीडिया से बातचीत में पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना की है कि वह बलात्कार के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सार्वजनिक विरोध को दबाने का प्रयास कर रही है। वहीं उत्तरी 24 परगना जिले में अपने निवास से उसके पिता ने शनिवार को कहा था कि हम लोगों की आवाज़ दबाने और न्याय के आंदोलन को रोकने की किसी भी कोशिश की निंदा करते हैं, क्योंकि इस घटना में एक व्यक्ति शामिल नहीं है। हमें उम्मीद है कि सीबीआई जांच से सच्चाई सामने आएगी।