Home » Kolkata Train Acciden : बांकुड़ा के ओंदा स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई बोगियां हुई बेपटरी, दर्जनों ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

Kolkata Train Acciden : बांकुड़ा के ओंदा स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई बोगियां हुई बेपटरी, दर्जनों ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले आद्रा रेल मंडल में पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के ओंदा स्टेशन के पास ट्रेन दुर्घटना हुई है। बताया जा रहा है कि ओंदा स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी को पीछे से आ रही दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इसमें एक दर्जन बोगियां पटरी से उतर गयी हैं। लोको पायलट घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि पहली ट्रेन जिस पटरी पर खड़ी थी। दूसरी ट्रेन भी उसी पटरी पर आ गयी। इस कारण यह हादसा हुआ।

घटना के बाद आद्रा-खड़गपुर रेल लाइन में ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। रेलवे ने ऐहतियादी उपाय के तहत कई ट्रेनों का परिचालन रद्​द कर दिया है। कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। कर्मचारियों की मदद से बेपटरी हुई बोगियों को हटाने का काम शुरू हो गया है।आद्रा रेल डिवीजन के सीनियर सेफ्टी ऑफिसर दिवाकर माजी ने कहा कि घटनास्थल पर रेलवे की पूरी टीम पहुंच गई है।

Read Also : बेवकूफ हैं वो जो कहते हैं कि 1977 में इंदिरा गांधी की हार विपक्ष की एकजुटता से हुई थी : प्रशांत किशोर

मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है। उन्होंने यह स्वीकार किया है कि यांत्रिक गड़बड़ी की वजह से यह हादसा हुआ है। हालांकि, यह भी साफ किया कि पूरी जांच के बाद ही हादसे की मुख्य वजह साफ हो सकेगी। फिलहाल इस ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गयी है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि जल्द से जल्द पटरी से मालगाड़ी के डिब्बों को हटा दिया जायेगा

यह ट्रेनें हुईं प्रभावित

दुर्घटना के कारण 25 जून को रवाना होने वाली हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन को रद्​द कर दिया गया है। बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को भी रद्​द किया गया है। रांची-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के निर्धारित मार्ग में परिवर्तित मार्ग किया गया है। यह ट्रेन कोटशिला-पुरुलिया-टाटानगर-खड़गपुर होकर चलेगी। खड़गपुर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा का आंशिक समापन गोदपियाशाल स्टेशन पर होगा।

Read Also :मणिपुर में मंत्री के घर पर भीड़ का Attack, की आगजनी, जारी हिंसा पर संसद में अमित शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

बालासोर ट्रेन हादसे की याद हुई ताजा

पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की याद जाता हो गयी है। बताया जा रहा कि इस हादसे में भी कमोवेश वैसी ही परिस्थितियां रहीं, जैसी बालासोर में हुआ। एक ही पटरी पर दो ट्रेनों के आने से रेलवे की तकनीकी व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

Related Articles