Home » KU PET: 1295 परीक्षार्थी देंगे केयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा, 99 का आवेदन हुआ रद्द

KU PET: 1295 परीक्षार्थी देंगे केयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा, 99 का आवेदन हुआ रद्द

by Rakesh Pandey
LLB Entrance
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: काेल्हान विश्वविद्यालय  (KU) में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 3 दिसंबर काे आयाेजित हाेगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हाे चुकी है और विवि ने इसकी स्क्रूटनी भी पूरी करते हुए उन उम्मीद्वाराें की सूची जारी कर दी है। जिनके आवेदन काे रद्द किया है और जिनके आवेदन काे सलेक्ट किया गया। स्क्रूटनी में जिनके आवेदन काे सही पाया गया है वे ही इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हाेंगी।

विवि की ओर से जारी सूची पर नजर डालें ताे कुल 1295 छात्र ऐसे हैं जिनके आवेदन काे सही पाया गया है और वे इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हाे सकेंगे। जबकि 99 आवेदन ऐसे हैं जिनके आवेदन काे स्क्रूटनी कमेटी ने रद्द किया है। ऐसे में ये अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हाे सकेंगे। विवि ने इसकी सूची अपनी वेबसाइट पर अलाेड कर दी है। छात्र https://www.kolhanuniversity.ac.in पर विजिट कर सूची देख सकते हैं।

आवेदकों ने नहीं जमा किए फीस:

काेल्हान विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है जिन आवेदन काे रद्द किया गया है। उसमें से अधिकतर ने ऑनलाइन आवेदन शुल्क नहीं जमा किया है।

ऐसे में उन्हें इस प्रवेश परीक्षा से बाहर कर दिया गया है। जिन आवेदनाें का फार्म रिजेक्ट किया गया है। उसमें अधिकतर छात्राएं है। हालांकि अगर किसी अभ्यर्थी काे इस पर किसी प्रकार की आपत्ति है ताे वह अपनी शिकायत विवि के समक्ष दर्ज करा सकता है।

321 छात्र सीधे देंगे इंटरव्यू:

काेल्हान विवि ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए सलेक्टेड व रिजेक्टेड छात्राें की सूची के साथ ही उन छात्राें की सूची भी जारी की है जाे प्रवेश परीक्षा की जगह सीधे एडमिशन के लिए हाेने वाले साक्षात्कार में शामिल हाेंगे।

ऐसे छात्राें की संख्या 321 है। ये वे छात्र हैं जाे नेट, गेट, एमफिल क्वालीफाइ हैं। विदित हाे कि ऐसे छात्राें यूजीसी के नियमाें के तहत प्रवेश परीक्षा से छूट दी गयी है और इनका सेलेक्शन साक्षात्कार के जरिए पीएचडी के लिए हाेता है।

397 सीटाें के लिए हाेगी परीक्षा:

अगर पीएचडी प्रवेश परीक्षा की बात करें ताे यह कुल 397 सीटाें के लिए 3 दिसंबर काे आयाेजित की जाएगी। हालांकि अभी विवि ने परीक्षा केंद्राें के नाम की घाेषणा नहीं की है। लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही केंद्राें की सूची जारी कर दी जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर व चाईबासा में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। जबकि इसके लिए एडमिटकार्ड छठ पूजा के अवकाश के बाद जारी किया जाएगा। जिसे छात्र विवि की वेबसाइट पर जाकर डाउनलाेड कर पाएंगे।

Related Articles