जमशेदपुर : काेल्हान विश्वविद्यालय ने स्नातकाेत्तर चाैथे व फाईनल सेमेस्टर के परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसे विवि की वेबसाइट पर भी अपलाेड कर दिया गया है। यह परीक्षा 18 सितंबर से शुरू हाेगी। जाे 3 अक्टूबर तक चलेगी। परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 बजे से शुरू हाेकर दाेपहर 1 बजे तक आयाेजित हाेगी। इसमें करीब 6 हजार परीक्षार्थी शामिल हाेंगे।
कोल्हन विश्वविद्यालय ने पीजी चौथे सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि घोषित
विवि की ओर से रिपाेर्टिंग टाइमिंग सुबह 9.30 बजे निर्धारित किया गया है। विश्वविद्यालय ने इस परीक्षा के लिए कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाया है। इसकी सूची जारी कर दी गयी है। जिन कालेजाें काे केंद्र बनाया गया है वहां के प्रिंसिपल केंद्र के केंद्राधीक्षक हाेंगे। वहीं इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 5 सितंबर के बाद जारी किया जाएगा। ऐसे में विद्याथी विश्वविद्यालय की वेबसाइट काे देखते रहें। विदित हाे कि यह परीक्षा करीब 3 महीने की देरी से शुरू हाे रही है।
केंद्राें का नाम इस प्रकार है:
टाटा काॅलेज चाईबासा, जीसी जैन काॅमर्स काॅलेज चाईबासा, वर्कर्स काॅलेज जमशेदपुर, एसबी काॅलेज चांडिल, करीम सिटी काॅलेज, कोआपरेटिव काॅलेज, जेएलएन काॅलेज चक्रधरपुर, केएस काॅलेज सरायकेला खरसावां, घाटशिला काॅलेज घाटशिला व बहरागाेड़ा।
READ ALSO : छात्र नेता द्वारा डॉक्यूमेंट स्कैन कर फर्जी नामांकन करवाने का मामला आया प्रकाश में , एडमिशन सेल ने पकड़ा