पटना: Bihar Politics: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन हुआ, जिसमें पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने परिवार और तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे। नामांकन के इस मौके पर उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद एवं बेटी डॉ. मीसा भारती, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विशेष तौर पर मौजूद रहे।
दल के प्रमुख नेताओं और विधायकों का जमावड़ा
नामांकन स्थल पर पार्टी के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहे, जिनमें तमाम पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक, सांसद और पूर्व सांसद शामिल थे। साथ ही, विधान परिषद के सदस्य और पूर्व सदस्य भी उपस्थित रहे। झारखंड सरकार में मंत्री संजय यादव और राज्यसभा सांसद प्रेम गुप्ता भी नामांकन के वक्त मौजूद रहे।
पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल
लालू यादव के नामांकन के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। सभी नेता और कार्यकर्ता बिहार में पार्टी की जीत और संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प ले रहे हैं। यह नामांकन बिहार और झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के संगठन को और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।