पॉलिटिकल डेस्क, पटना : बिहार में सियासी उलटफेर के बीच जमीन के बदले नौकरी (Land for job case) मामले को लेकर लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। ईडी के द्वारा दिए गए समन के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव सोमवार को पटना स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी पहुंचीं। लालू यादव की सेहत की चिंता करते हुए उनकी बेटी रोहिणी ने ताबड़तोड़ पोस्ट कर चेतावनी तक दी है।
तेजस्वी यादव की सरकार जाते ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पूछताछ के लिए सोमवार को ईडी ऑफिस में तलब कर लिया गया। लालू यादव बेटी मीसा भारती के साथ पूछताछ के लिए पटना के ईडी ऑफिस में पहुंचे। इससे पहले लालू यादव की सबसे करीबी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा कि अगर उनके पापा को खरोंच आई, तो उनसे बुरा कोई नहीं होगा। रोहिणी ने सोमवार को कई ट्वीट किए।
रोहिणी ने क्या कहा?
रोहिणी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘सब को मालूम है कि पापा की क्या हालत है। बिना मदद के चल नहीं सकते। फिर भी कितना गिरोगे गीदड़ों..ये गुदड़ी का लाल लालू है। शेर अकेला है कमजोर नहीं है।’ रोहिणी ने लिखा, ‘अगर मेरे पापा को खरोच आई तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा। मेरे पापा को आज कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार गिरगिट के साथ-साथ सीबीआई, ईडी और इनके मालिक होंगे। नीचता की हदें पार, सेम ऑन यू।’
अन्य सहयोगी को प्रवेश की अनुमति नहीं (Land for job case)
रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत लेकर जमीन लेने के आरोप की जांच हो रही है। इस मामले में सीबीआई ने आरोप पत्र भी दाखिल किया था। बिहार में सत्ता परिवर्तन होने के अगले दिन ही लालू प्रसाद को पूछताछ के लिए खुद चलकर ईडी के दफ्तर जाना पड़ा। पटना में लालू से पूछताछ के लिए ईडी की टीम पहले से ही दिल्ली से आई हुई थी। पूछताछ के दौरान मीसा भारती या लालू यादव के किसी अन्य सहयोगी को दफ्तर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। इसे लेकर लालू यादव के परिवार के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की।
मीसा भारती ने मीडिया से की बात
लालू यादव की बेटी मीसा भारती को अपने पिता के साथ ईडी दफ्तर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली, तो वह राजद के अन्य विधायकों के साथ ईडी ऑफिस के सामने दादी मां मंदिर में जमी रहीं। वहीं, मीसा भारती ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पूरा देश देख रहा है। उन्हें उठने-बैठने में दिक्कत होती है। कागजात वगैरह निकालने के लिए आदमी की जरूरत होती है।
READ ALSO: PM मोदी ने छात्रों से कहा – ‘मैं हर चुनौती का मुकाबला करने के लिए रणनीति बनाता हूं