लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले में उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के 9 उग्रवादियों ने हथियार और गोलियों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है। उग्रवादियों ने पुलिस को भारी संख्या में हथियार और गोलियां सौंपी हैं।
इसके साथ ही यह माना जा रहा है कि लातेहार जिले में जेजेएमपी का सफाया हो गया है। प्रेस वार्ता में शामिल होने के लिए कई वरीय पुलिस अधिकारी लातेहार पहुंचे हैं, जो विस्तार से पत्रकारों को जानकारी देंगे।
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी