लातेहार : एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, बरवाडीह से 18 नवंबर को तीन छात्राओं को डायन के आरोप में स्कूल से निकाल दिया गया था। इस मामले की जांच शुरू हो गई है। आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई गुरुवार को स्कूल पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच की। उन्होंने बताया कि यह निरीक्षण विद्यालय में अध्ययनरत आठवीं कक्षा की तीन छात्राओं- निशु कुमारी, सपना कुमारी एवं प्रियांशु कुमारी को डायन-बिसाही, भूत-प्रेत, झाड़-फूंक एवं तंत्र-विद्या जैसे मनगढ़ंत और आधारहीन आरोपों के आधार पर विद्यालय से बाहर कर देने की सूचना प्राप्त होने के बाद किया गया।
आईटीडीए निदेशक ने तीनों छात्राओं से विस्तृत रूप से बातचीत की तथा उनकी काउंसिलिंग भी कराई गई। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि तंत्र-विद्या या किसी प्रकार की अलौकिक गतिविधि जैसी कोई बात सत्य नहीं पाई गई।
आईटीडीए निदेशक ने विद्यालय के प्राचार्य को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि विद्यार्थियों के पठन-पाठन एवं संरक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए विद्यालय प्रशासन पूरी जिम्मेदारी से कार्य करे। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता सुनिश्चित हो।
आईटीडीए निदेशक ने कहा कि आधारहीन मान्यताओं के आधार पर किसी भी बच्चे के साथ भेदभाव करना गंभीर लापरवाही है। ऐसे मामलों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। महत्त्वपूर्ण रूप से, तीनों बच्चियों ने आज से पुनः विद्यालय ज्वाइन कर लिया है।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बरवाडीह रेशमा रेखा मिंज, विद्यालय के शिक्षक एवं छात्राओं के परिजन भी मौजूद थे।
Read Also :

