वाराणसी : दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में से एक, एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लारेन पॉवेल जॉब्स, ने शनिवार को काशी के श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन किए। बाबा विश्वनाथ के पावन ज्योतिर्लिंग के दर्शन से अभिभूत लारेन ने धाम की दिव्यता का भरपूर आनंद लिया।
गंगा तट पर नाव की सवारी के दौरान लारेन ने गुलाबी सूट और सिर पर दुपट्टा पहनकर भारतीय संस्कृति का सम्मान किया। सोशल मीडिया पर उनकी इस सादगी की खूब सराहना हो रही है।
प्रयागराज महाकुंभ में होंगी शामिल
लारेन पॉवेल अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रयागराज महाकुंभ में भी भाग लेंगी। वह श्रीनिरंजनी अखाड़ा के शिविर में 10 दिनों तक रुकेंगी और योग, ध्यान, और संतों के साथ आध्यात्मिक चर्चाओं का हिस्सा बनेंगी।
लारेन के इस दौरे ने उनके पति स्टीव जॉब्स की यादें भी ताजा कर दीं, जो एप्पल की स्थापना से पहले भारत यात्रा के दौरान नीम करौरी बाबा के आश्रम पहुंचे थे। हिंदू और बौद्ध धर्म में गहरी रुचि रखने वाली लारेन ने भी अपनी यात्रा को एक गहन आध्यात्मिक अनुभव के रूप में लिया है।
Read Also: