मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कयास लगाए जा रहे थे कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया है। अब बाबा की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक चेतावनी भरी चिट्ठी जारी की है।
गैंग के एक सदस्य का एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें उसने दावा किया है कि वे सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहिम के साथ कनेक्शन था। हालांकि, यह फेसबुक पोस्ट कितना सच है इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस इस पोस्ट को लेकर जांच कर रही है।
गैंग ने दी चेतावनी
बिश्नोई गैंग की तरफ से जारी फेसबुक पोस्ट में लिखा है, “ओ३म् जय श्री राम, जय भारत। जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था, जो निभाया मित्रता का धर्म था।” पोस्ट के आगे सलमान खान का जिक्र करते हुए लिखा गया, “सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे, पर तुमने हमारे भाई (लॉरेंस बिश्नोई) का नुकसान करवाया। आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद इब्राहिम की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब रख लेना।” आगे उन्होंने चेतावनी देते हुए लिखा, “हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हमने पहले वार कभी नहीं किया है। जय श्री राम, जय भारत, सलाम शहीदा नूं।”

इस पोस्ट में जिस अनुज थापन का नाम लिया गया है, उसने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी, और पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई थी। अब बाबा सिद्दीकी को मारकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अनुज थापन की मौत का बदला बताया है।
अब तक तीन शूटर्स की हुई पहचान
बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने अब तक तीन शूटर्स की पहचान की है। फिलहाल इस मर्डर के पीछे जिस मास्टरमाइंड का हाथ है, उसकी तलाशी जारी है। यह मामला अब राजनीतिक और बॉलीवुड जगत से जुड़ गया है। आखिर बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे किसका हाथ है, ये आने वाले दिनों में साफ़ हो जाएगा।
बता दें, 66 वर्षीय एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की कल रात मुंबई के बांद्रा पूर्व में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन की खबर सुनकर सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, संजय दत्त समेत अन्य बॉलीवुड स्टार्स उनके अंतिम दर्शन करने अस्पताल पहुंचे थे।