Home » LBSM College: प्रत्येक विभाग में पांच सेमिनार आयाेजित कराना अनिवार्य

LBSM College: प्रत्येक विभाग में पांच सेमिनार आयाेजित कराना अनिवार्य

by Rakesh Pandey
LBSM College
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: एलबीएसएम कॉलेज (LBSM College) में बुधवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक प्रिंसिपल डॉ अशोक कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लेते हुए साल भर की कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया ताकि कॉलेज में शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों का सामान्य रूप से समय से संचालन किया जा सके। बैठक में कॉलेज की एकेडमिक काउंसिल के सभी सदस्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। इस दाैरान वार्षिक खेलकूद के आयोजन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। साथ ही पांच दिन में वार्षिक खेलकूद की रूपरेखा, व्यय के ब्यौरे के साथ जमा करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही बैठक में पठान-पठान को लेकर विशेष चर्चा हुई। प्राचार्य ने पाठ्यक्रम हर हाल में समय पर पूरा करने पर बल दिया। कार्ययोजना बनाकर छात्र हित में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा एवं पाठ्यक्रम पूरे किए जाएंगे।

LBSM College: प्रत्येक विभाग में होंगे पांच सेमिनार

LBSM College

बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस वर्ष कॉलेज के प्रत्येक विभाग में कम से कम पांच-पांच सेमिनार का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसमें कम से कम एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन भी अनिवार्य होगा। इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों को तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही पिछले वर्ष आयोजित सेमिनारों से संबंधित सामग्रियों को पुस्तक का रूप देकर जमा करने का निर्णय लिया गया, ताकि उसे जल्द से जल्द प्रकाशित किया जा सके।

नियोजनालय में पंजीयन के लिए लगेगा कैंप:

कॉलेज की कार्ययोजना के तहत कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को रोजगार नियोजनालय में निबंधन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए कॉलेज (LBSM College) में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राएं रोजगार नियोजनालय में अपना निबंध कर सकेंगे। जनवरी में नैक ग्रेडिंग के लिए आईक्यूएआर जमा करने का निर्णय लिया गया तथा शिक्षकों को इस कार्य में जुड़ जाने की सलाह दी।

READ ALSO: शाजापुर के कलेक्टर ने ट्रक ड्राइवर से किया दुर्व्यवहार, सीएम ने पद से हटाया

Related Articles