इंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई : आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर ” रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” का नया गाना ‘ VE KAMLEYA (वे कमलेया) ‘ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अबतक लगभग 17 मिलियन लोग इस गाने को देख और सुन चुके हैं। इस गीत को मीठे स्वर की मलिका श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह ने गाया है। इसमें रोमांस के साथ इमोशन भी है।
लोगों को खूब पसंद आ रहा है यह गाना
अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज़ में यह गाना लोगों को खूब भा रहा है। फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ आगामी 28 जुलाई को देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन बॉलीवुड के मशहूर निर्माता व निर्देशक करण जौहर कर रहे हैं। नया गाना ‘ वे कमलेया’ फाइनली आउट हो गया है। इस गाने में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी लोगों को खूब पसंद किया जा रहा है।
गीत सुनकर फैंस हो रहे इमोशनल
अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज़ इस गीत में ख़ूब फिट बैठी हैं। इस गाने को सुनकर फैंस इमोशनल हो जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के दौरान इस गीत को देखने के बाद लोगों की आंखें भर जाएंगी। इस गाने को इमोशनल टच दिया गया है ।
क्या कहा निर्देशक करण जौहर ने?
गाने के रिलीज होने के बाद फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने कहा ‘ वे कमलेया’ गीत एक प्रेम कहानी पर फिल्माया गया है। इतना अच्छा गीत काफी दिनों के बाद सुनने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस गीत को 18 जुलाई को यू ट्यूब पर रिलीज किया गया था। जिसके बाद करोड़ व्यूज़ मिल चुके हैं।लोग लगातार इस गीत की प्रशंसा कर रहे हैं। श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह के साथ आलिया और रणवीर की जोड़ी गीत को और अधिक लोकप्रिय बना रही हैं। इस गीत को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है।
जया बच्चन ,शबाना आज़मी और धर्मेंद्र लीड रोल में हैं
“रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” में रणवीर ,आलिया के अलावा जया बच्चन, शबाना आज़मी और धर्मेंद्र लीड रोल में दिखाई देंगे। इन दिनों फिल्म के सभी कलाकार फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इसके पहले भी रॉकी और रानी के दो गाने रिलीज हो चुके हैं ।जो लोगों के बीच ख़ूब पॉपुलर हो चुके हैं। पहला गाना
‘तुम क्या मिले’ जो कि रोमांटिक गाना है। जिसे काफी लोगों ने पसंद किया।
वहीं दूसरा गाना
‘ वह झुमका ‘ यह दोनों गाने आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे थे।
Read Also : देश के इस शहर में आईवीएफ से गूंजी एक हजार किलकारियां, जानें कौन सा है यह शहर