सेंट्रल डेस्क : Lebanon war looms : इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जंग का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए भारत ने एक विशेष एडवाइजरी जारी किया है और लेबनान में रहने वाले भारतीय को बाहर निकलने से मना किया है। वहीं, राजधानी बेरूत स्थित भारतीय दूतावास भी इस मामले पर विशेष नजर बनाए हुए है। उसके आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा। इजरायल ने लेबनान पर ड्रोन हमला शुरु कर दिया है। रविवार की देर रात दक्षिणी लेबनान पर किए गए एक ड्रोन हमले में दो लोग मारे गए, जबकि 3 घायल हो गए हैं। इसे देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों को विशेष सावधान रहने को कहा है।
Lebanon war looms : हमले में इजरायल के 12 नागरिकों की मौत
शनिवार को इजरायल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स पर ईरान समर्थित मिलिशिया हिजबुल्ला ने कथित तौर पर हमला किया। इस हमले में इजरायल के 12 नागरिकों की मौत हो गई है। इस हमले को इजरायल ने गंभीरता से लेते हुए जवाबी कार्रवाई की है। इजरायली सेना ने दक्षिण और पूर्वी लेबनान के गांवों और कस्बों पर बमबारी की है। कहा जा रहा है कि इजरायल मिलिशिया हिजबुल्ला पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। ऐसे में आने वाले समय में स्थिति और भी विकट हो सकती है।
Read Also-Kerala Wayanad Landslide : केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड कई गांव बहे, 36 से अधिक की मौत
Lebanon war looms : इजरायल के पीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
इस घटना को देखते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Netanyahu) ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।
इधर, हमले के बाद इजरायल ने लेबनान पर ड्रोन हमला शुरू कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में जंग तेज हो सकती है। रविवार की रात इजरायल की ओर से की गई ड्रोन हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं।
Read Also-Britain Knife Attack : ब्रिटेन में बच्चों पर चाकू से हमला, दो की मौत, कई घायल
Lebanon war looms : लेबनान में हवाई सेवाएं रोकी गईं
इजरायल की ओर से लेबनान में किए गए ड्रोन हमले को देखते हुए हवाई सेवाएं रोक दी गई हैं। लेबनान की मिडिल ईस्ट एयरलाइंस ने कहा कि 100 से अधिक फ्लाइट्स या तो कैंसिल कर दी गई हैं या फिर उनमें देरी कर दी गई है। वहीं, लुफ्तहांसा एयरलाइंस ने कहा कि उसने 30 जुलाई तक के लिए पांच रूटों पर फ्लाइट रद्द कर दिया है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। चूंकि, लेबनान स्थित बेरूत रफिक हरीरी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, इसलिए यहां से विश्वभर में यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है।