Home » Lohardaga Dead Body Found : लोहरदगा में जतरा मैदान से युवक का शव बरामद, मौत की वजह तलाशने में जुटी पुलिस

Lohardaga Dead Body Found : लोहरदगा में जतरा मैदान से युवक का शव बरामद, मौत की वजह तलाशने में जुटी पुलिस

Jharkhand News Hindi: जमीन विवाद और कान से खून निकलने से मौत पर गहराया संदेह

by Geetanjali Adhikari
Lohardaga Dead Body Found
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Lohardaga (Jharkhand) : झारखंड के लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के धोबाली जतरा मैदान में बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान धोबाली गांव निवासी स्वर्गीय नथुवा उरांव के पुत्र एतवारु उरांव (40 वर्ष) के रूप में की गई है। ग्रामीणों के अनुसार, एतवारु मंगलवार की शाम घर से निकला था, लेकिन वह रातभर घर नहीं लौटा। बुधवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने उसका शव मैदान में देखा, तो तुरंत भंडरा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया। भंडरा थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला मिर्गी के दौरे से गिरने के कारण हुई मौत का प्रतीत होता है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

ग्रामीणों के बीच अलग-अलग चर्चा

इधर, ग्रामीणों के बीच मृतक की मौत को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हैं, जिससे संदेह और गहरा गया है। कई लोग इस मौत को गांव में तीन माह से चल रहे एक जमीन विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मृतक के कान से खून निकलते देखा गया था, जो किसी दुर्घटना या बीमारी के बजाय अन्य आशंकाओं को जन्म देता है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता और ग्रामीणों के संदेह को देखते हुए हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read Also: Hazaribagh News : कुएं में गिर गया नन्हा हाथी, बाहर निकालने में वन विभाग के छूट गए पसीने: Elephant Calf Rescue

Related Articles

Leave a Comment