Home » Lohardaga News : लोहरदगा में सक्रिय था अंतरजिला बाइक चोर गैंग, पुलिस ने किया पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, 7 मोटरसाइकिल बरामद

Lohardaga News : लोहरदगा में सक्रिय था अंतरजिला बाइक चोर गैंग, पुलिस ने किया पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, 7 मोटरसाइकिल बरामद

Jharkhand Hindi News : गिरफ्तार किए गए चारों अपराधी एक जिले से मोटरसाइकिल चोरी कर दूसरे जिले में बेचने का काम करते थे, ताकि पहचान से बचा जा सके।

by Rakesh Pandey
Lohardaga News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लोहरदगा : जिले में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए लोहरदगा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से सात चोरी की बाइक बरामद की गई हैं।

एसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने की कार्रवाई

लोहरदगा पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसकी अगुवाई सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने की। इस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया।

गुमला जिले से हैं सभी आरोपी, आपस में हैं रिश्तेदार

गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र और पुसो थाना क्षेत्र के निवासी हैं और आपस में रिश्तेदार हैं। इनकी पहचान अफराज अंसारी, सईदुल अंसारी, मकबूल अंसारी और आफताब अंसारी के रूप में हुई है।

तीन जिलों में फैला था नेटवर्क, एक से चोरी कर दूसरे में बेचते थे बाइक

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह लोहरदगा, रांची और गुमला जिले में सक्रिय था। ये अपराधी एक जिले से मोटरसाइकिल चोरी कर दूसरे जिले में उसे बेचने का काम करते थे, ताकि पहचान से बचा जा सके।

लगातार कार्रवाई में जुटी है पुलिस

लोहरदगा पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिले में लगातार चोरी की घटनाओं की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद यह अभियान चलाया गया। पुलिस आगे भी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सघन जांच और कार्रवाई जारी रखेगी।

Read Also- Himanshu Bhau Gang : हिमांशु भाऊ गैंग के दो शार्पशूटर दिल्ली में गिरफ्तार, रोहतक हत्याकांड में थे शामिल

Related Articles